कानपुर के जाजमऊ में एक चमड़ा कारोबारी से ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में उनका माल बिकवाने का झांसा देकर आरोपितों ने 2.10 लाख की ठगी को अंजाम दिया।
इसके बाद माल शॉपिंग कंपनियों में न बिकने पर उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित टाल मटोली करने लगे। जिस पर पीड़ित ने जाजमऊ थाने में शिकायत की है।
जाजमऊ नई चुंगी निवासी अनस ईराकी चमड़ा कारोबारी हैं। अनस के अनुसार उनकी फर्म में लेदर बेल्ट बनती है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 में उनके पास तीन युवक समेत एक युवती कारखाने में आये।
आरोपियों ने अपनी एक निजी कंपनी के बारे में बताया जो कि ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए प्रोडक्ट बिकवाने का काम करती है।
आरोपियों ने अनस को भी उनकी फर्म की बेल्ट ऑनलाइन बिकवाने का झांसा दिया और उनके 2.10 लाख रुपये ठग लिये। करीब तीन से चार माह बीत जाने पर जब उनकी फर्म का माल नहीं बिका तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी।
आरोप है कि आरोपित लगातार उन्हें झांसा देते रहेे। साथ ही रकम वापस मांगने पर टाल मटोली करते रहे। जिससे तंग आकर उन्होंने जाजमऊ थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।