ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर-3 बल्लेबाज:शुभमन पहले नंबर पर कायम; बॉलर्स में जडेजा की टॉप-10 में एंट्री, कुलदीप तीसरे स्थान पर

ICC वनडे बैटर्स रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि टीम के उप कप्तान शुभमन गिल अभी भी टॉप पर बने हुए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में 76 रन की शानदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में 2 पायदान का फायदा हुआ।

बुधवार को जारी रैंकिंग में रोहित ने विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ा। रोहित की रेटिंग बढ़कर 756 हो गई है। विराट 5वें स्थान पर खिसक गए हैं।

बॉलर्स रैंकिंग में स्पिनर कुलदीप यादव को 3 और कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर को 6 स्थान का फायदा हुआ। कुलदीप तीसरे और सैंटनर दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

रवींद्र जडेजा की टॉप-10 में एंट्री हुई है। वह 13वें से 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

बाबर अब भी टॉप-2 बल्लेबाज

पाकिस्तान के बाबर आजम 770 पॉइंट के साथ नंबर दो पर जमे हुए हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 721 रेटिंग पॉइंट के साथ छठे स्थान पर चले गए हैं।

आयरलैंड के हैरी टैक्टर एक पायदान नीचे गिरकर नंबर 7 पर चले गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर 8वें स्थान पर बरकरार हैं।

श्रीलंका के चरिथ असलंका 694 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर बने हुए हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 676 रेटिंग पॉइंट के साथ 10वें नंबर पर हैं।

बल्लेबाजों में टॉप-10 में 4 भारतीय बल्लेबाज

टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के 4 बल्लेबाज शामिल हैं। रोहित, शुभमन, विराट और श्रेयस अय्यर रैंकिंग के टॉप-10 में हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने 14 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। रचिन अब 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के केएल राहुल एक स्थान नीचे गिर गए हैं और 16वें पायदान पर चले गए हैं।

बॉलर्स रैंकिंग में कुलदीप-जडेजा को 3-3 स्थान का फायदा

बॉलर्स रैंकिंग में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को 3-3 स्थान का फायदा हुआ है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप अब छठे से तीसरे पायदान पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 650 है।

वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा 616 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 13 से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। फाइनल में चोट की वजह से नहीं खेले न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को 2 स्थान का नुकसान हुआ है। वे छठे पोजिशन पर चले गए हैं।

अफगानी स्पिनर राशिद खान और साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को 2-2 पायदान का नुकसान हुआ है। केशव चौथे और राशिद 7वें स्थान पर खिसक गए हैं।

ऑलराउंडर्स में ब्रेसवेल को 7 और रचिन को 8 पायदान का फायदा

ICC की ऑलराउंडर्स रैंकिंग में कीवी स्पिनर माइकल ब्रेसवेल को 7 स्थान का फायदा हुआ है। वे 14 से 7वें पोजिशन पर आ गए हैं। ओपनर रचिन रवींद्र को 8 स्थान का फायदा हुआ। वे 16 से 8वें स्थान पर पहुंच गए। उनकी रेटिंग 230 है। भारत के रवींद्र जडेजा को एक स्थान का नुकसान हुआ है। जडेजा 9 से 10वें पायदान पर गिर गए हैं। उनकी रेटिंग 220 है।

भारतीय ओपनर शुभमन गिल को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड हासिल किया। गिल का यह तीसरा प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड है, इससे पहले 2023 में उन्होंने जनवरी और सितंबर में इसे जीता था।

शेन बॉन्ड की सलाह-बुमराह एक सीरीज में 2 टेस्ट खेलें

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को आगाह किया है। बॉन्ड ने कहा कि अगर अब उनकी (बुमराह) पीठ में चोट लगती है तो उनका करियर खत्म हो सकता है। उन्हें एक बार में दो टेस्ट मैच से ज्यादा नहीं खेलना चाहिए।