HSSC Application 2021: हरियाणा में ग्राम सचिव, पटवारी और कैनाल पटवारी के पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारो के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा राज्य सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग में 697 ग्राम सचिव पदों, भूमि अभिलेख विभाग में 588 पटवारी पदों और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में 1100 नहरी पटवारी (कैनाल पटवारी) के पदों के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन विंडो आज, 22 मार्च 2021 को बंद कर दी जाएगी। हरियणा ग्राम सचिव भर्ती, पटवारी भर्ती या कैनाल पटवारी भर्ती के इच्छुक जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, hssc.gov.in पर उपलब्ध कराये गये अलग-अलग एचएसएससी ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म 2021 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये डारेक्ट लिंक से भी 2385 ग्राम सचिव, पटवारी और कैनाल पटवारी भर्तियों के सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर पहुंच सकते हैं।
हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग में 697 ग्राम सचिव पदों पर भर्ती
हरियाणा एसएससी द्वारा 697 ग्राम सचिव पदों पर भर्ती के लिए 17 फरवरी 2020 को शुरू की गयी थी और आवेदन 2 मार्च 2020 को समाप्त हो गये थे। हालांकि, आयोग द्वारा इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को 8 मार्च 2021 को फिर से शुरू किया गया और आवेदन के लिए उम्मीदवारों को फिर से 22 मार्च की रात 11.59 बजे तक समय दिया गया। किसी भी विषय स्नातक और 17 से 42 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन पात्र हैं।
हरियाणा भूमि अभिलेख विभाग में 588 पटवारी पदों पर भर्ती
एसएससी द्वारा भूमि अभिलेख विभाग में 588 पटवारी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 12 जून 2019 को जारी की गयी थी और आवेदन प्रक्रिया 14 जून से शुरू हुई थी, जो कि 28 जून तक चली थी। हालांकि, आयोग ने आवेदन की प्रक्रिया को दो बार फिर से ओपेन किया गया। पहले 17 फरवरी को आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की गयी और 2 मार्च तक चली और इसके बाद 8 मार्च को एक बार और अप्लीकेशन विंडों ओपेन की गयी और आज, 22 मार्च को आखिरी दिन है। किसी भी विषय स्नातक और 17 से 42 वर्ष तक के उम्मीदवार रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में 1100 नहरी पटवारी (कैनाल पटवारी) की भर्ती
एचएसएससी द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में 1100 नहरी पटवारी (कैनाल पटवारी) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून 2019 से शुरू हुई थी, जो कि 2 जुलाई तक चली थी। बाद में आयोग ने आवेदन प्रक्रिया दो बार फिर अप्लीकेशन विंडो ओपेन की गयी। पहली बार 17 फरवरी 2020 को शुरू की गयी और 2 मार्च 2020 तक चली थी, इसके बाद फिर से 8 मार्च 2021 को शुरू की गयी और आज आखिरी दिन है। किसी भी विषय स्नातक और 18 से 42 वर्ष तक के उम्मीदवार रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।