मुंगेर में ASI की हत्या,रॉड से सिर पर वार किए:नीचे गिरे तो 20 फीट तक घसीटा, डॉक्टर बोले- खोपड़ी की हड्‌डी टूट चुकी थी

मुंगेर में शुक्रवार को ASI संतोष कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शराब पीकर हंगामे की सूचना पर वे अपनी टीम के साथ ITC नंदलालपुर गांव गए थे।

उनके सिर पर लोहे की रॉड से कई बार किए गए। डॉक्टर ने बताया- ‘सिर में 8 शार्प इंजरी के निशान मिले हैं। खोपड़ी की हड्‌डी तक टूट चुकी थी।’

भास्कर की टीम इस हमले के बाद ग्राउंड पर पहुंची। मौके पर अब भी ASI के खून के निशान मौजूद हैं। हमले के बाद संतोष कुमार को 20 फीट तक घसीटा गया था।

ASI को मारकर मेरे घर के सामने फेंक गए

ASI संतोष कुमार, प्रदीप कुमार की शिकायत पर गांव में पहुंचे थे। प्रदीप ने बताया- ‘हम सब घर में होली खेल रहे थे। रणवीर यादव शराब पीकर गाली दे रहा था। मैंने चौकीदार से शिकायत की। कहा- अधिकारियों को बताइए ,इसे लेकर जाएंगे। थोड़ी देर में मेरा बेटा आया उसके सिर में चोट थी। रणवीर यादव ने हमला किया था।’

‘मेरी मां को भी मारा था। इसके बाद मैं पुलिस थाने गया। पुलिस गांव में आई। संतोष कुमार के साथ एक ड्राइवर और एक और पुलिस वाला था। उन्होंने कहा आप घर में ही रहिए हम समझा देंगे। थोड़ी देर बाद संतोष कुमार को मारकर उन्होंने मेरे दरवाजे पर रख दिया।’

मुंगेर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

ITC नंदलालपुर में डायल 112 को दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी। ASI संतोष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वे दोनों पक्षों को समझा कर शांत कर रहे थे। इसी दौरान एक पक्ष ने धारदार हथियार से उनके सिर पर हमला कर दिया।

संतोष कुमार डायल 112 में तैनात हैं। शुक्रवार शाम करीब 7:45 बजे उनके ऊपर हमला हुआ है। वे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में टीम के साथ विवाद सुलझाने गए थे।

संतोष कुमार भभुआ के रहने वाले हैं। वे पिछले एक साल से मुफ्फसिल थाने में तैनात थे। अभी में वे डायल 112 की टीम में ड्यूटी कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सदर SDPO अभिषेक आनंद समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

सिर में 7 से 8 शार्प इंजरी है

सबसे पहले संतोष कुमार को मुंगेर के ही एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर अयूब आलम ने बताया- ‘जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उस वक्त उनकी हालत बेहद ही गंभीर थी। उनके ब्रेन में 7-8 जगहों पर शार्प इंजरी थी। किसी तेज धारदार हथियार से मारा गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।’

शराब पीकर हंगामे की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

SP सैयद इमरान मसूद ने बताया- ‘शाम को डायल 112 पर सूचना मिली कि नंदलालपूर गांव में एक परिवार द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए ASI संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी और उसके पूरे परिवार के द्वारा उन(ASI संतोष कुमार) पर हमला किया गया। उन्हें गंभीर चोटें आई थी। (ASI संतोष कुमार को) इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था। इस मामले में जो भी अभियुक्त हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा-

संतोष कुमार के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किय गया था। उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। ऐसे ही अररिया में ASI की हत्या कर दी गई थी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि पुलिस के साथ ऐसा ना करें। ये लोग भी किसी के बेटे, भाई, पति थे। पुलिस आपके लिए ही है। आपकी सुरक्षा के लिए ही लगी रहती है।

2 दिन पहले अररिया में ASI की हमले में मौत हुई थी

अररिया में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इसमें फुलकाहा थाने में पदस्थापित ASI राजीव रंजन की मौत हो गई।कल यानी बुधवार की रात पुलिस की टीम फुलकाहा बाजार में छापेमारी करने गई थी। पुलिस एक वांटेड क्रिमिनल को पकड़ने गई थी। अपराधी को पकड़ भी लिया था, इसी दौरान टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया, जिसमें ASI गिर गए। राजीव रंजन को अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इधर ग्रामीण अपराधी को छुड़ा ले गए।