10 राज्यों में तेज गर्मी का अलर्ट, 9 में बारिश-तूफान:छत्तीसगढ़ में पारा 40 पार; MP में लू, राजस्थान-हरियाणा में बरसात का अनुमान

जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह को बर्फबारी और बारिश हुई। घाटी के बारामूला में बर्फबारी और श्रीनगर में बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान सहित 9 राज्यों में बारिश और तूफान की आशंका जताई है।

इसके अलावा गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और आंध्र प्रदेश में तेज गर्मी का अलर्ट है। मार्च महीने में ही छत्तीसगढ़ का पारा 40 पार हो चुका है।

आज नॉर्थ ईस्ट के राज्यों- मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में बारिश और बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को भी इन राज्यों में तेज बारिश हुई थी।

18 मार्च तक 8-9 राज्यों में तेज बारिश की आशंका

  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व बिहार में अगले एक हफ्ते के दौरान तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने की भी आशंका है। दक्षिण में तेलंगाना में 13 से 18 मार्च के बीच भी ऐसी स्थिति बनी रहेगी।
  • छत्तीसगढ़ मध्य भारत में में 3 दिन तापमान 2 डिग्री बढ़ सकता है। उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं।
  • अगले एक हफ्ते के दौरान कम से कम दो पश्चिमी विक्षोभ हिमालय से गुजरेंगे। इसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। 14 से 16 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश व राजस्थान के कई इलाकों में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं बारिश होने के भी आसार हैं।
  • गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिमी राजस्थान सहित समूचे पश्चिमी भारत में भी अगले 4-5 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है जबकि, छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कम से कम 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है और उसके बाद तापमान स्थिर रहेंगे।
  • बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा समेत पूर्वी भारत में दिन के तापमान कम से कम 5 डिग्री तक बढ़ोत्तरी की संभावना है। बिहार व झारखंड में 16 मार्च को कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं।