पंजाब के जालंधर में आज सुबह पुलिस और हरियाणा के बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें बदमाश को गोली लगी। उसने यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर ग्रेनेड हमला किया था। इसके बाद जालंधर पुलिस ने उसे यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस उसे वेपन रिकवरी के लिए ले गई थी। यहां उसने पुलिस पर फायरिंग करने की। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें बदमाश को गोली लगी।
बदमाश हार्दिक (21) यमुनानगर के शादीपुर गांव का रहने वाला है। वह लॉरेंस गैंग का गुर्गा है।
इन्फ्लुएंसर के घर के पास ही छिपाए हुए थे हथियार-ग्रेनेड
एनकाउंटर राजयपुर बल्लां के पास किया गया। इस जगह से कुछ ही दूरी पर इन्फ्लुएंसर का घर है, जहां पर वारदात को अंजाम दिया गया था। क्राइम सीन पर जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। पुलिस बदमाश से हथियार और ग्रेनेड बरामद करवाने में जुटी हुई है।
वेपन उठाकर फायरिंग शुरू की, दाईं टांग में पुलिस की गोली लगी
जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि कल देर शाम हमारी टीमों ने यमुनानगर के पास से हार्दिक को गिरफ्तार किया था। यमुनानगर में हुई पूछताछ में आरोपी ने माना कि उसने ही ग्रेनेड फेंका था। आज सुबह जब उसे हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर आए तो उसने वेपन हाथ में लेते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आरोपी जख्मी हो गया। आरोपी के राइट टांग पर गोली लगी है। दो गोलियां चलाई गई, जिसमें एक गोली बदमाश ने चलाई तो दूसरी गोली पुलिस ने।
शहजाद भट्टी के कहने पर हमला किया
एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा- पाकिस्तान में बैठे शहजाद भट्टी के कहने पर उसने ये वारदात की थी। भट्टी ही आतंकी ग्रुप के साथ मिलकर पंजाब में ये वारदातें करवा रहा है। इस वारदात में दो लोग शामिल थे। फिलहाल आरोपी से एक पिस्तौल बरामद किया है। बाकी भी कई हथियार हैं, जोकि हार्दिक के साथ आए दूसरे साथी के पास हैं। इसकी बरामदगी के लिए हमारी टीमें काम कर रही हैं।
वारदात के लिए 25 हजार रुपए मिले थे
उन्होंने कहा कि मुंबई में NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले जीशान अख्तर के साथ हार्दिक के संबंध थे। वारदात के लिए उसे 25 हजार रुपए दिए गए थे। उसका परिवार खेती करता है।
16 मार्च को यूट्यूबर के घर पर किया था हमला
16 मार्च सुबह करीब 4 बजे जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके के रहने वाले यूट्यूबर रॉजर संधू के घर अटैक हुआ था। जिस समय उसके घर ग्रेनेड फेंका गया, यूट्यूबर अंदर ही थी। हालांकि, इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि ग्रेनेड फटा ही नहीं। वारदात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमला करने 2 लोग आए हैं। उन्होंने पिन खींचकर ग्रेनेड फेंका।
पाकिस्तानी डॉन ने हमले की जिम्मेदारी ली थी
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी गैंग ने एक वीडियो जारी इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। उसने कहा था कि यूट्यूबर ने इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी की थी। पाकिस्तानी डॉन ने कहा कि इस बार वह बच गया होगा, लेकिन हम दोबारा हमला करेंगे। हम इनकी हरकतों को भूले नहीं हैं।
वहीं, शहजाद भट्टी ने होशियारपुर में रहने वाले एक व्यक्ति को फोन कर उसके घर पर भी ग्रेनेड हमला करने की धमकी दी है। जिसने होशियारपुर पुलिस को शिकायत दे दी है। सैम नाम का उक्त व्यक्ति होशियारपुर के मॉडल टाउन का निवासी है।
इसके अलावा पाकिस्तानी डॉन ने यह भी बताया कि हमले में उसकी मदद NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर के मास्टरमाइंड जीशान ने की है। उसने खालिस्तानी आतंकी हैपी पासियां को भी धन्यवाद कहा।
यूट्यूबर बोला- मुझे कोई जानकारी नहीं
हमले को लेकर यूट्यूबर रॉजर संधू ने कहा था- मैं अपने घर पर सो रहा था। मुझे कुछ नहीं पता। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेरे लिए तो क्या पता अमरूद ही फेंका गया हो। इस पर मैं कोई और बात नहीं करना चाहता। सुबह 10 बजे मुझे घटना का पता चला तो मैंने पंजाब पुलिस को सूचना दी। इसके बाद जांच अधिकारी पहुंच गए थे।