यूपी के हाथरस का बागला डिग्री कॉलेज पिछले 2 दिन से काफी चर्चा में है। इस कॉलेज में तैनात भूगोल के प्रोफेसर रजनीश कुमार अभी भी फरार है। उस पर 65 छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
आरोपी प्रोफेसर रजनीश का हाथरस में चमन विहार कॉलोनी में तीन मंजिला मकान है। उसके कोई बच्चे नहीं है। पति-पत्नी ही अकेले घर पर रहते हैं। घर के बाहर और डिग्री कॉलेज में पुलिस वाले तैनात हैं।
हाथरस जिला मुख्यालय से डेढ़ किमी दूर चमन बिहार कॉलोनी है। यहां प्रोफेसर रजनीश कुमार अपनी पत्नी के साथ रहता है। उसका 3 मंजिला मकान है। नीचे के फ्लोर पर किराएदार रहते हैं। सेकेंड फ्लोर पर प्रोफेसर रजनीश कुमार पत्नी के साथ रहते हैं। तीसरा फ्लोर खाली पड़ा है।
हमारी टीम मंगलवार सुबह 11 बजे उसके मोहल्ले में पहुंची। गली में सन्नाटा पसरा था। पतली गली में केवल 10 मकान हैं। चौथा मकान प्रोफेसर रजनीश का है। हम प्रोफेसर के घर तक पहुंचे। घर अंदर से बंद था। घर के बाहर ‘चौधरी सदन’ लिखा है। मेन गेट को खटखटाया और एक घंटे तक इंतजार किया, लेकिन कोई दरवाजा खोलने नहीं आया। न ही अंदर से कोई आवाज आई।
प्रोफेसर का कोई बच्चा नहीं पड़ोसी भी माइक पर बोलने से बचते रहे। काफी मशक्कत के बाद एक पड़ोसी ने हमसे बात की। उसने बताया कि घर पर किराएदार रहते हैं, लेकिन वो लोग भी अभी नहीं हैं। प्रोफेसर के कोई बच्चा नहीं है। वह निसंतान है। लोगों ने इस बातचीत को वीडियो पर रिकॉर्ड भी नहीं करने दिया।
पड़ोसियों ने बताया- कभी नहीं लगा प्रोफेसर ऐसा होगा एक पड़ोसी ने नाम न छापने और सामने न आने की शर्त पर बताया कि वह खुद इस पूरे घटनाक्रम से आश्चर्यचकित है। उन्होंने कहा कि रजनीश का व्यवहार ऐसा नहीं था कि वह इस तरह की हरकतें करता होगा। ऐसा हम लोगों को कभी नहीं लगा। प्रोफेसर देखने से एकदम सीधा-सादा लगता था। किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखता था। केवल अपने काम से काम रखता था। सभी से अच्छे से बात करता था।
इस तरह का मामला सुनकर हम लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि हमारे बीच ऐसा आदमी रहता है, जिसके अंदर इतनी हैवानियत थी।
मथुरा का रहने वाला है, तीन शादियां कीं रजनीश कुमार मथुरा की मांट तहसील के गांव जावरा का रहने वाला है। उसका जन्म 1971 में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मथुरा में ही हुई थी। ग्रेजुएशन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से किया। रजनीश दो भाई है। बड़ा भाई मथुरा में गांव में रहता है। बड़े भाई की पत्नी सरकारी टीचर है। माता-पिता की मौत के बाद प्रोफेसर ने अपने हिस्से की प्रॉपर्टी बेचकर हाथरस के चमन विहार कॉलोनी में घर बना लिया था।
गांव वालों ने बताया- रजनीश 25 साल पहले यहां से चला गया था। उसकी तीन शादियां हुईं। पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। इसके बाद उसने दूसरी शादी की। उससे भी झगड़ा चल रहा है। अभी तीसरी पत्नी के साथ हाथरस में रहता है। गांव वालों ने बताया- उसका करेक्टर शुरुआत से ही ठीक नहीं रहा। गांव में भी एक-दो बार ऐसी शिकायतें आई थीं।
साल 2000 में बागला डिग्री कॉलेज में हुई थी तैनाती रजनीश की आयोग से बागला डिग्री कॉलेज में साल 2000 में तैनाती बतौर भूगोल के प्रोफेसर के पद पर हुई थी। प्रोफेसर की जिस स्कूल में तैनाती है, वह उसके घर से 1 किमी दूर है। यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद से बागला डिग्री कॉलेज में पुलिस वाले तैनात हैं। प्रोफेसर के कार्यालय के बाहर ताला पड़ा है। स्कूल में भी सन्नाटा है। कोई भी टीचर इस मसले पर कुछ नहीं बोल रहा।
आज पुलिस और फोरेंसिक टीम कॉलेज में भूगोल विभाग के कार्यालय में पहुंची। वहां जांच पड़ताल कर केस से जुड़े सबूत जुटाए।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. महावीर सिंह छौंकर ने बताया- एक लड़की के नाम से इसी तरह की शिकायत हमें रजिस्टर्ड डाक से आई थी। शिकायत में जिस लड़की का नाम लिखा था, हमने उससे बात की। लड़की ने साफ तौर पर मना कर दिया कि उसने इस तरह की कोई शिकायत की है।
शिकायतकर्ता का जब कुछ पता नहीं चल सका तो हमने इस केस में आगे जांच नहीं की। अब 13 मार्च, 2025 को पता चला कि हाथरस पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पूरे कॉलेज में CCTV लगे हैं, लेकिन प्रोफेसर रजनीश के रूम के बारे में नहीं पता है। मैं कुछ साल पहले ही इस कॉलेज में आया हूं।
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड है कॉलेज हाथरस का सेठ फूलचंद बागला महाविद्यालय, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी से संबद्ध (एफिलेटेड) है। यह हाथरस का सबसे प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज है। इसकी स्थापना 1958 में हुई थी। वित्त पोषित डिग्री कॉलेज है। इसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम, बीएड आदि विषयों की पढ़ाई होती है।
अब जानिए कैसे खुला मामला… 6 मार्च को एक छात्रा ने महिला आयोग को लेटर लिखा, साथ ही फोटो-वीडियो भी भेजे। शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने इंटरनल जांच शुरू की थी।
पढ़िए छात्रा का लेटर, जो उसने महिला आयोग को लिखा आपको बताना चाहती हूं कि प्रोफेसर रजनीश कुमार कई छात्राओं का यौन शोषण कर रहा है। वह दरिंदा है। वह छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता है। वीडियो बनाकर उनका शोषण करता है। मैं एक साल से पीएमओ से लेकर सीएम कार्यालय तक इसकी शिकायत कर रही हूं, लेकिन प्रोफेसर इतना ताकतवर है कि किसी भी शिकायत पर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मोदी सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का समर्थन करती है, लेकिन फिर भी ऐसे दरिंदे बेखौफ होकर बेटियों के साथ दरिंदगी कर रहे हैं। इस दरिंदे से मैं इतनी परेशान हूं कि कभी-कभी आत्महत्या करने का विचार आता है।
कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष और मैनेजमेंट को प्रोफेसर की करतूतों के बारे में बताया। उन्हें सबूत भी सौंपे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। जब तक इस दुष्ट पर कोई कार्रवाई नहीं होती, मैं हार नहीं मानूंगी।