बिहार विधानसभा में शुक्रवार को नीतीश के राष्ट्रगान के अपमान करने के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ। सदन के अंदर और बाहर विपक्ष ने पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।
कार्यवाही शुरू होने से पहले CM नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर पोर्टिको में RJD के विधायकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी हाथ में बैनर लिए खड़े दिखे।
PM के लाडले CM ने राष्ट्रगान का अपमान किया
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बिहार के लिए कल काल दिवस था। PM मोदी के लाडले CM ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। लाडले CM पर PM क्या कहेंगे। भारत माता की जय करने वाले बीजेपी के दोनों डिप्टी CM गायब हैं।’
‘कल हम सब का सिर झुक गया है। इंडिया की राजनीति में पहली ऐसी घटना है,जहां राष्ट्रगान का अपमान हुआ है। PM मोदी ने एक ट्वीट तक नहीं किए। CM नीतीश कुमार को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। राष्ट्रगान को अपमान करने वाले को तीन साल की सजा होती है।’
राबड़ी बोलीं- दिमाग खराब तो बेटे को गद्दी पर बैठाएं नीतीश
विधान परिषद में भी राष्ट्रगान के अपमान पर हंगामा हुआ। कार्यवाही के दौरान राबड़ी देवी का माइक बंद हो गया। उन्होंने माइक चालू कराने की मांग की। राबड़ी ने कहा- ‘अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिमाग खराब है, तो उनको गद्दी छोड़नी चाहिए और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। बेटा नहीं बनता तो किसी दूसरे अपने को कुर्सी सौंप दें।’
विधान परिषद में विपक्ष की नारेबाजी के बीच विधान परिषद सभापति ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।
हंगामे के कारण विधानसभा 8 मिनट में स्थगित
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आए। स्पीकर विधायकों को शांत रहने के लिए कहते रहें लेकिन विपक्षी विधायक रिपोर्टिंग टेबल उलटने की कोशिश करने लगे। सदन में भारी बवाल के बीच 8 मिनट के अंदर सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
BJP विधायक बोले- CM ने राष्ट्रगान का अपमान नहीं किया
विपक्षी की नारेबाजी पर BJP विधायक पवन जायसवाल ने कहा- ‘CM ने राष्ट्रगान का अपमान नहीं किया है। उनको कुछ याद आ गया होगा। राष्ट्रगान ध्यान में नहीं होगा तो दीपक कुमार को टोक दिया। फिर से वो राष्ट्र गान की मुद्रा में आ गए। विपक्ष का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। उनका मेडिकल बुलेटिन जारी करना चाहिए।’
मंत्री बोले- नीतीश कुमार से बड़ा देशभक्त नहीं
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा- पहले अपने बेटे से माफी मंगवाएं। विपक्ष के नेता को राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान में अंतर पता नहीं है। पूरा परिवार करप्शन में डूबा है। ED, CBI से घिरा हुआ है। पहले उनके बेटे माफी मांगे।’
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा- ‘नीतीश कुमार से बड़ा देशभक्त देश में दूसरा नहीं है। बिहारी स्वाभिमान के लिए उन्होंने बिहार दिवस मनाना शुरू किया, इसे मुद्दा बनाया जा रहा, कभी कभार ऐसी बातें हो जाती हैं।
राष्ट्रगान रुकवाकर स्टेडियम घूमने निकले थे मुख्यमंत्री
दरअसल, कल गुरुवार को सीएम पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे थे। CM के पहुंचने के बाद राष्ट्रगान बजाया जाना था, लेकिन उन्होंने राष्ट्रगान को शुरू होने से पहले रुकवा दिया।
उन्होंने मंच से इशारों में कहा, ‘पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर शुरू कीजिएगा।’ CM का संकेत मिलते ही मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान बंद करा दिया। राष्ट्रगान रुकवाने के बाद वे स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए निकल गए। फिर कुछ देर बाद मंच पर लौट आए।
फिर से राष्ट्रगान शुरू हुआ। इस दौरान नीतीश हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। जब प्रधान सचिव दीपक कुमार ने यह देखा तो उन्होंने हाथ देकर रोकना चाहा। उन्हें सावधान मुद्रा में रहने का इशारा किया, लेकिन वह तब भी नहीं माने और पत्रकारों की तरफ देखकर प्रणाम करने लगे।
लालू बोले- बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है
सीएम नीतीश की इस हरकत पर लालू यादव ने एक्स पर लिखा, ‘राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?’
वहीं, MLC सुनील कुमार सिंह ने फेसबुक पर लिखा, ‘जिस तरह से आज हुजूर की ओर से राष्ट्रीय गान का घोर अपमान किया गया है, राज्य के सभी लोगों को इसकी कड़ी निंदा करनी चाहिए।’
लंच के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर होगी चर्चा
सदन में क्वेश्चन आवर में स्वास्थ्य विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग की ओर से सवालों के जवाब दिए जाएंगे।
सेकेंड ऑवर यानी लंच के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा होगी।
वहीं, बिहार विधान परिषद में आपदा प्रबंधन पुनर्वास समिति की दूसरी प्रतिवेदन सदन में रखी जाएगी। बिहार राज्य भंडार निगम के वित्तीय वर्ष 2029-20 का 63वां वार्षिक प्रतिवेदन भी रखा जाएगा।