नारनौल में फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग:लकड़ी का सामान जलकर नष्ट, मालिक बोला- लाखों रुपए का हुआ नुकसान

हरियाणा के नारनौल में सुबह करीब तीन बजे काठ मंडी स्थित एक फर्नीचर की फैक्ट्री में आग लग गई। इसके कारण फैक्ट्री मालिक द्वारा उसको करीब लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया।

गांव शोभापुर निवासी कृष्ण शर्मा ने काठ मंडी में दुकान और फैक्ट्री बनाई हुई है। इस फैक्ट्री में सोफासेट, बैड और अन्य फर्नीचर बनाने का काम किया जाता है। वहीं यहां पर दुकान में वह सामान को बेचता भी है। आज सुबह करीब ढाई से तीन बजे के बीच में उसकी फैक्ट्री में आग लग गई।

इसकी सूचना वहां पर रहने वाले पड़ोसियों ने उसको दी। वहीं दमकल विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई। वहीं फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंचा।

लकड़ी का सारा सामान जला

इस बारे में कृष्ण कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह से लकड़ी का सारा सामान जल गया। इसमें सीट, फ्रेम, पलाई और बोर्ड तथा अन्य सामान शामिल है। इसके अलावा फोम, और मशीनें भी जल गई।

एक घंटे बाद पाया काबू

आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मगर तब तक अधिकांश सामान जलकर राख हो गया था।

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

फैक्ट्री मालिक कृष्ण कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में आग किस कारण लगी, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि आग लगने से उसको लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई की उसके नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा कराई जाए।