HARTRON Recruitment 2021: 310 डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेलेवपमेंट कॉर्पोरेशन में

HARTRON Recruitment 2021: हरियाणा में डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेलेवपमेंट कॉर्पोरेशन (हार्ट्रान) ने ‘ऑन जॉब वर्क बेसिस’ पर डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। निगम द्वारा जारी विज्ञापन सं. (Hartron/ICT-ET/2021/01) के अनुसार अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, हिसार, जींद, करनाल, मेवात और पंचकूला जिलों में डीईओ की कुल 310 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार हार्ट्रान की ऑफिशियल वेबसाइट, hartron.org.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 29 मार्च को शुरू होगी और उम्मीदवार 7 अप्रैल 2021 तक अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?

हार्ट्रान डीईओ भर्ती 2021 विज्ञापन के अनुसार न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं या स्नातक और ओ लेवल या एक वर्ष का कंप्यूटर कोर्स कर चुके उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। किसी भी स्ट्रीम में तीन वर्षीय डिप्लोमा या बीसीए या बीएससी (कंप्यूटर साइंस / आईटी) कर चुके उम्मीदवार या 50 फीसदी अंकों के साथ मैट्रिक और ऑफिस मैनेजमेंट एवं कंप्यूटर अप्लीकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार या मैट्रिक से साथ स्टेनोग्राफी में आईटीआई/एनसीवीटी कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की 9000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की डाटा पंचिंग स्पीड होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

हार्ट्रान में डीईओ पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर जिलेवार मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन आईडीडीसी, अंबाला और एचएमएसडीसी गुरूग्राम केंद्रों पर किया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड 16 अप्रैल 2021 को जारी किये जाएंगे, जिसे उम्मीदवार परीक्षा की तारीख तक डाउनलोड कर पाएंगे।