राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों ने नेपाल की सीमा से लगे यूपी के सीमावर्ती जिलों के साथ देश के अन्य राज्यों की सीमा से सटे जिलों में अवैध गतिविधियां संचालित होने का मुद्दा उठाया है। वहीं यूपी में ईसाई और मुस्लिम संस्थानों की ओर से यूपी में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने की शिकायत भी रखी।
गाजियाबाद में बुधवार को आरएसएस के पश्चिम क्षेत्र के मेरठ और ब्रज प्रांत की समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में संघ के अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने जमीनी हकीकत बयां की।
सुबह 9.30 बजे शुरू हुई समन्वय बैठक में हिन्दू जागरण मंच की ओर से बताया गया कि पश्चिमी यूपी में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है। पुलिस धर्मांतरण नहीं रोक रही है। उन्होंने बताया कि हिन्दुओं के साथ सिखों को भी मुस्लिम या ईसाई बनाने का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है। ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग गरीब और कमजोर तबके के लोगों को लालच देकर अपना निशाना बना रहे हैं। सरकार को नए धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
लव जेहाद और धर्मांतरण की FIR नहीं हो रही विहिप की ओर से बताया गया कि पश्चिमी यूपी में लव जेहाद भी बड़ रहा है। मुस्लिम युवक हिन्दु लड़कियों को बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाकर अपना शिकार बना रहे हैं। सरकार को लव जेहाद रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाने चाहिए। सूत्रों के अनुसार बैठक में बताया गया कि लव जेहाद और धर्मांतरण के मामलों में पुलिस शिकायत मिलने पर भी मुकदमा दर्ज नहीं करती है। बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, पश्चिमी क्षेत्र प्रचारक महेश कुमार, मेरठ के प्रांत प्रचारक धनीराम, ब्रज के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद थे।
करीब दो घंटे चला मंथन अनुषांगिक संगठनों के साथ बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने संघ के पदाधिकारियों के साथ करीब दो घंटे तक मंथन किया। इसमें आगामी पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव 2027 तक राष्ट्रवाद के मुद्दे को बढ़ाने, अनुषांगिक संगठनों की ओर से बताई गई समस्याओं के समाधान सहित अन्य मुद्दों पर भी बात हुई। सूत्रों के मुताबिक मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र को लेकर भी योजना पर बात हुई।
मुख्यमंत्री ने बताई सरकार की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ के अनुषांगिक संगठनों के बीच आठ साल के सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। सीएम ने अनुषांगिक संगठनों ने सरकार के कामकाज और उपलब्धियों को गांव-गांव और गली-गली तक जनता के बीच पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ की सफलता को भी सनातन संस्कृति की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में जनता के बीच बताने की आवश्यकता जताई। सीएम ने रोजगार, औद्योगिक विकास, कानून व्यवस्था में सुधार सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से बात की।
एक समान हो गृहकर और वाटर टैक्स
लघु उद्योग भारती की ओर से बताया गया कि नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र में हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की दर अलग-अलग है। इस दर को एक समान किया जाना चाहिए।
डॉ. अंबेडकर को भी राम से जोड़ें
सामाजिक समरसता विभाग की ओर से दलितों को भगवान राम से जोड़ने के लिए डॉ.भीमराव अंबेडकर का पूरा नाम लिखने का सुझाव दिया गया। विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि उनका पूरा नाम डॉ. भीमरावरामजी अंबेडकर था। उनके नाम में भी रामजी जुड़ा हुआ था। उन्होंने डॉ. अंबेडकर की जयंती भी पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर मनाने का सुझाव दिया।
पूर्वी क्षेत्र की बैठक 15 के बाद होगी
पूर्वी क्षेत्र के अवध, कानपुर, गोरक्ष और काशी प्रांत की समन्वय बैठक 15 अप्रैल के बाद लखनऊ में आयोजित की जाएगी। बैठक में सरकार के मंत्री और आरएसएस के अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।