कैथल में शादी में मिला लाखों का सामान राख:कमरों में रखने से पहले ही लगी आग; परिवार के पास चारपाई तक नहीं बची

कैथल की क्योड़क बस्ती में एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग के कारण से मकान और उसमें रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया, लेकिन परिवार के लोगों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया है। परिवार के एक युवक की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी। युवक को जो सामान शादी में मिला था, उसे अभी तक कमरे में भी नहीं रखा था। वह भी सारा सामान जल गया।कैथल की क्योड़क बस्ती में एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग के कारण से मकान और उसमें रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया, लेकिन परिवार के लोगों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया है। परिवार के एक युवक की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी। युवक को जो सामान शादी में मिला था, उसे अभी तक कमरे में भी नहीं रखा था। वह भी सारा सामान जल गया।

परिवार के युवक अनूप ने बताया कि वे तीन भाई हैं। सभी मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। घर में केवल महिलाएं और बच्चे थे। इस दौरान अचानक आग लग गई और कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। परिवार ने बाहर निकलकर आग से अपना बचाव किया।

शादी में मिला ये सामान जला

उन्होंने बताया कि आग के कारण बेड,टीवी, अलमारी, कूलर, फ्रिज व पंखे सब जल गए। यहां तक कि पहनने के कपड़े व सोने के लिए चारपाई तक भी नहीं बच पाई। घर की मालकिन रोते हुए आग लगने का कारण बता रही थी कि अचानक बेसुध हो गई। उसके भाई की शादी कुछ दिन पहले हुई थी। शादी में मिला सामान भी जल गया।

दमकल केंद्र अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गई थी। जब तक आग पर काबू पाया, तब तक सामान जल चुका था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लाखों रुपए का सामान जला है। कुल नुकसान जानने के लिए विभाग की ओर से रिपोर्ट तैयार की जा रही है।