IPL मैच प्री-व्यू आज कोलकाता vs हैदराबाद: इन्हीं दोनों के बीच खेला गया था पिछले सीजन का फाइनल; KKR चैंपियन बना था

IPL 2025 का 15वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मैच कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमों ने इस सीजन 3-3 मैच खेले। दोनों को 1-1 में जीत मिली और 2-2 में हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल का फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। जहां कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार IPL जीता था।

मैच डिटेल्स, 15वां मैच KKR vs SRH तारीख: 3 अप्रैल स्टेडियम: ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता टॉस: 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

हेड टु हेड में कोलकाता आगे

ट्रैविस हेड SRH के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने इस सीजन 3 मैचों में 136 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर अनिकेत वर्मा और तीसरे पर ईशान किशन हैं। अनिकेत ने 3 मैचों में 205.26 के स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 41 गेंदों में 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं ईशान तीन मैचों में 108 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंदो में 106 रन की शतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में हर्षल पटेल 3 विकेट लेकर टॉप पर हैं।

डी कॉक ने कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए