विक्रांत @38, कॉफी शॉप में नौकरी:फिल्मों के लिए ठुकराई 35 लाख की मंथली इनकम, पत्नी के पैर छूने पर ट्रोल; 12th फेल ने बदली किस्मत

भले ही ये विक्रांत मैसी की फिल्म 12th Fail के एक गाने के बोल हैं, लेकिन ये लाइनें उनकी जिंदगी पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। आज विक्रांत किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्म 12th Fail के बाद उन्हें बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन इस मुकाम को हासिल करना उनके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था।

विक्रांत का बचपन गरीबी में बीता। उनके पिता की सैलरी महीने के शुरुआती 15 दिनों के भीतर ही खत्म हो जाती थी। ऐसे में विक्रांत ने महज 16 साल की उम्र में खुद डांस सीखा और सिखाना भी शुरू किया। इसके साथ ही उन्होंने एक कॉफी शॉप में काम भी किया, ताकि वे परिवार की मदद कर सकें।

लेकिन उनके मन में हमेशा से एक्टर बनने का ख्वाब था। इसके लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत भी की। शाहरुख खान की तरह विक्रांत ने भी छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की। टीवी इंडस्ट्री में तो वे एक जाना-माना चेहरा बन गए, लेकिन बॉलीवुड में एंट्री के दौरान उन्हें काफी ताने मिले।

कोई भी प्रोड्यूसर उन पर पैसे लगाने को तैयार नहीं होता था। इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और इसी का परिणाम है कि जो विक्रांत कभी 800 रुपए कमाते थे, आज उनकी नेटवर्थ 20 से 26 करोड़ रुपए है।