वक्फ संसोधन बिल सरकार ने जल्दबाजी में पास कराया:मायावती बोलीं–सरकारों ने इसका दुरुपयोग किया, तो बसपा मुस्लिम समाज का देगी साथ

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने वक्फ संशोधन बिल पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल सरकार ने जल्दबाजी में पास कराया। सरकार मुस्लिम समाज को समझने के लिए कुछ और समय देती और सभी संदेहों को दूर करके इस बिल को लाती तो बेहतर होता। बसपा सुप्रीमो ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकारें इस बिल का दुरुपयोग करेंगी तो हमारी पार्टी मुस्लिम समाज का साथ देगी। इसके लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इस संशोधन बिल को बुधवार को लोकसभा में पेश किया था। लोकसभा में ये बिल 232 के मुकाबले 288 मतों से पास हुआ। गुरुवार को ये बिल राज्यसभा से भी 12 घंटे की चर्चा उपरांत देर रात पास हो गया। इस बिल के पक्ष में 128 तो, विरोध में 95 मत पड़े। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन जाएगा।वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर में बहस जारी है। सत्ता पक्ष जहां इसे सुधार और गरीब मुस्लिमों के भले वाला बिल बता रही है। वहीं विपक्ष इसका ये कहते हुए विरोध कर रही है कि सरकार वक्फ को खत्म करना चाह रही है। शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने X पर इस बिल को लेकर नपा–तुला बयान दिया। मायावती ने लिखा कि–”संसद में वक्फ संशोधन बिल पर सत्ता व विपक्ष को सुनने के बाद, यही निष्कर्ष निकलता है कि केन्द्र सरकार यदि जनता को इस बिल को समझने के लिए कुछ और समय देना चाहिए था। उनके सभी संदेहों को दूर करके जब इस बिल को लाती तो यह बेहतर होता। लेकिन दुःख की बात यह है कि सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाज़ी में लाकर पास कराया है, जो उचित नहीं। मायावती ने आगे लिखते हुए सरकारों को चेतावनी देते हुए लिखा है कि अब इस बिल के पास हो जाने पर यदि इसका दुरुपयोग हुआ, तो फिर पार्टी मुस्लिम समाज का पूरा साथ देगी।