अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टिकटॉक को अमेरिका में बैन से बचाने के लिए 75 दिन का और वक्त दिया है। यह सीमा 5 अप्रैल को खत्म हो रही थी। यह दूसरी बार है जब ट्रम्प ने टिकटॉक को अमेरिका में बैन से बचाने के लिए समय सीमा बढ़ाई है।
दरअसल, बाइडेन सरकार ने टिकटॉक को अमेरिका में बैन किए जाने का कानून बनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर मुहर लगाते हुए कहा कि टिकटॉक बैन तभी रुक सकता है, जब इसकी पेरेंट चीनी कंपनी ‘बाइटडांस’ इसे किसी अमेरिकी कंपनी को बेच दे।
ट्रम्प प्रशासन टिकटॉक को अमेरिकी कंपनी के हाथों में लाने की डील पर काम कर रहा है, ताकि यह ऐप अमेरिका में चलता रहे। अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, ब्लैकस्टोन, और कई कंपनियों ने टिकटॉक के अमेरिकी हिस्से को खरीदने में रुचि दिखाई है, हालांकि अभी कोई पक्की डील नहीं हुई।
टिकटॉक पर प्रतिबंध की वजह चीनी कंपनी बाइटडांस से जुड़ी सुरक्षा चिंताएं हैं, जिसके चलते अमेरिका इसे नियंत्रित करना चाहता है।