KKR Vs LSG फैंटेसी-11:निकोलस पूरन IPL 2025 के टॉप रन स्कोरर, कप्तान चुन सकते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 21 वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ में खेला जाएगा।

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डी कॉक और निकोलस पूरन को चुन सकते हैं।

  • क्विंटन डी कॉक IPL 2025 के खेले 4 मैचों में 137.33 की स्ट्राइक से 103 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल खेले 11 मैचों में 134.41 की स्ट्राइक से 250 रन बनाएं।
  • निकोलस पूरन IPL 2025 के खेले 4 मैच में 218.48 की स्ट्राइक से 201 रन बनाएं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 178.21 की स्ट्राइक से 499 रन बनाए।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर अंजिक्य रहाणे, मिचेल मार्श और वेंकटेश अय्यर को चुन सकते हैं।

  • अंजिक्य रहाणे IPL 2025 के खेले चार मैच में 153.75 की स्ट्राइक से 123 रन बनाएं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 13 मैचों में 123.47 की स्ट्राइक से 242 रन बनाए हैं।
  • मिचेल मार्श IPL 2025 के खेले चार मैच में 185.86 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 184 रन बनाएं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 4 मैचों में 160.53 की स्ट्राइक से 184 रन बनाए।
  • वेंकटेश अय्यर IPL 2025 के खेले चार मैच में 137.85 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 69 रन बनाएं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 158.80 की स्ट्राइक से 370 रन बनाए।

    ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और ऐडन मार्करम को चुन सकते हैं।

    • सुनील नरेन IPL 2025 के खेले तीन मैच में 51 रन बनाने के साथ ही दो विकेट भी लिया है। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 180.74 की स्ट्राइक से 488 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट लिए हैं।
    • आंद्रे रसेल IPL 2025 के खेले 4 मैच में 12.44 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 10.06 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 19 विकेट लिए हैं।
    • ऐडन मार्करम IPL 2025 के खेले चार 132.88 की स्ट्राइक से 97 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 11 मैच में 124.29 की स्ट्राइक से 220 रन बनाए हैं।
    • बॉलर्स बॉलर्स के तौर पर शार्दूल ठाकुर,वरुण चक्रवर्ती और दिग्वेश सिंह राठी को चुन सकते हैं।

      • शार्दूल ठाकुर IPL 2025 के खेले 4 मैचों में 10.15 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 7 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 9 मैचों में 9.76 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते 5 विकेट भी लिए हैं।
      • वरुण चक्रवर्ती IPL 2025 के खेले चार मैच में 6.26 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 6 विकेट लिए है। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 8.04 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 21 विकेट लिए।
      • दिग्वेश सिंह राठी IPL 2025 के खेले चार मैच में 7.62 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 6 विकेट लिए है।