नया वक्फ कानून- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगातार तीसरे दिन हंगामा:नेशनल कॉन्फ्रेंस-भाजपा विधायकों में धक्का-मुक्की; बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद अलर्ट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को लगातार तीसरे दिन नए वक्फ कानून पर हंगामा हो रहा है। विधानसभा में मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और भाजपा के विधायकों के बीच हाथापाई हो गई। विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

NC विधायक नए कानून पर चर्चा की मांग कर रहे थे, दूसरी ओर भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। सदन में दोनों आमने-सामने आ गए। विधानसभा में 7 अप्रैल को NC मेंबर्स ने कानून की कॉपी फाड़ी थी। 8 अप्रैल को भी NC और भाजपा विधायकों के बीच झड़प हुई थी।

इधर, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार शाम नए वक्फ बिल कानून के विरोध के दौरान भड़की हिंसा थम गई है। बुधवार को हालात सामान्य हैं, लेकिन कुछ इलाकों में धारा 144 लागू है। कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं 11 अप्रैल शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी।

वक्फ संशोधन कानून लोकसभा-राज्यसभा से पास होने के बाद 8 अप्रैल से देश में लागू कर दिया गया है। इसकी संवैधानिकता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई के लिए तैयार है। तारीख अभी नहीं तय की है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगातार तीसरे दिन हंगामा

7 अप्रैल: NC के विधायक ने सदन में वक्फ कानून की कॉपी फाड़ दी। एक NC विधायक ने अपनी जैकेट फाड़कर सदन में लहराई। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्रवाई पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। NC समेत अन्य दलों ने वक्फ कानून के खिलाफ रेजोल्यूशन लाने की बात कही थी।

8 अप्रैल: मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायकों ने सदन में बिल पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान NC और भाजपा विधायकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

9 अप्रैल: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नए कानून पर चर्चा की मांग की। सदन में भाजपा विधायकों से बहस हुई।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार शाम को वक्फ कानून के विरोध के दौरान हिंसा भड़क गई है। कई वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। इसमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थीं। प्रदर्शनकारियों से झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

मुर्शिदाबाद में मुस्लिम संगठन के प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई। लोगों ने पुलिस के वाहन और अन्य वाहनों में आग लगी दी।

मणिपुर में जलाया गया था भाजपा नेता का घर जलाया

मणिपुर के थोउबल जिले में रविवार को भीड़ ने नए वक्फ कानून का समर्थन करने पर भाजपा बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष असगर अली मकाकमयुम के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसके बाद असगर अली ने सोशल मीडिया पोस्ट में माफी मांगी थी और कानून वापस लेने की मांग की थी।

वक्फ संशोधन कानून 8 अप्रैल से देशभर में लागू

वक्फ संशोधन कानून 8 अप्रैल से देशभर में लागू कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को लोकसभा से, 3 अप्रैल को राज्यसभा से पास हुआ था। 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बना था।

वक्फ संशोधन बिल को पास होने के बाद से अब तक सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 11 अप्रैल से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

पीएम बोले- नया वक्फ कानून अहम कदम

प्रधानमंत्री मोदी ने नए वक्फ कानून को लेकर मंगलवार को कहा- 2013 का वक्फ कानून मुस्लिम कट्टरपंथियों को खुश करने की कोशिश थी। नया वक्फ कानून सामाजिक न्याय की दिशा में एक अहम कदम है। 2013 में कांग्रेस सरकार की ओर से लाया गया वक्फ कानून मुस्लिम कट्टरपंथियों और लैंड माफिया को खुश करने की कोशिश थी वक्फ को लेकर बहस की जड़ तुष्टिकरण की राजनीति है।

सुप्रीम कोर्ट में अब तक 12 याचिकाएं दर्ज नए वक्फ कानून की संवैधानिकता के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अलावा सुप्रीम कोर्ट में 8 अप्रैल तक 12 याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा कि हमारी राज्य इकाइयां भी हाईकोर्ट में कानून को चुनौती देंगी। वकील कपिल सिब्बल ने अदालत से अर्जेंट हियरिंग की मांग की थी।

CJI संजीव खन्ना ने कहा कि हम लेटर्स और मेल देखने के बाद फैसला करेंगे। इसकी लिस्टिंग करेंगे। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंट हियरिंग के लिए ओरल मेंशनिंग यानी जुबानी अपील की व्यवस्था खत्म हो चुकी है।