गाजीपुर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रज्ञा रेंजर्स का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुति से हुई।
प्रज्ञा रेंजर्स ने इस वर्ष शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने जनपद समागम में द्वितीय स्थान और विश्वविद्यालय समागम में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रादेशिक समागम में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
समारोह में प्रज्ञा वर्मा, रागिनी कुशवाहा, अंकिता पांडेय, रिमझिम बिंद और रोली कुशवाहा ने अपने अनुभव साझा किए। विजेता छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह के साथ प्रादेशिक समागम में प्राप्त स्काउट कप, टीशर्ट और बैग वितरित किए गए।
प्राचार्य प्रो. डॉ. अनिता कुमारी ने छात्राओं को भविष्य में भी मेहनत और एकजुटता से काम करने की प्रेरणा दी। जिला आयुक्त (रोवर) डॉ. शिव कुमार ने आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में संगीत और इतिहास विभाग की परिषदीय प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सारिका सिंह, डॉ. संगीता, डॉ. विकास सिंह समेत कई प्राध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेंजर्स और दोनों विभागों की छात्राएं शामिल हुईं।