हरियाणा रोडवेज की सवारियों से भरी बस राजस्थान में जब्त:45 यात्रियों को बीच रास्ते में उतारा; हिसार के GM ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

राजस्थान में सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की बस जब्त कर ली गई। इसके बाद बस में सवार 45 यात्रियों को बीच रास्ते में ही उतार दिया गया। राजस्थान के परिवहन अधिकारियों ने कहा कि बस टाइम टेबल के मुताबिक नहीं चल रही थी।

वहीं, हरियाणा के परिवहन अधिकारियों का कहना है कि बस के सभी जरूरी कागजात राजस्थान के जांच इंचार्ज को भेजे गए थे, फिर भी उसने बस जब्त ली। उन्होंने कहा कि राजस्थान के रोडवेज अधिकारियों की प्राइवेट बसों से मिलीभगत है। इस वजह से ऐसा आरोप लगा रहे हैं।

इसके अलावा, मामला सामने आने के बाद हिसार रोडवेज के जनरल मैनेजर (GM) मंगल सेन ने इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है। इसमें मामले को सुलझाने पर फैसला लिया जाएगा।

सूरतगढ़ से हिसार आ रही थी बस हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर विकास ने बताया है कि बस बुधवार दोपहर को सूरतगढ़ से हिसार आ रही थी। इसी दौरान उसे नोहर में आरटीओ टीम ने रोका लिया। बस के कागजों और यात्रियों की जांच की गई। इसके बाद टीम ने बस जब्त कर चालान काट दिया।

ड्राइवर का कहना है कि टीम ने टाइम टेबल को गलत बताते हुए बस को आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवा दिया। सभी यात्रियों को बस से उतार दिया गया। हालांकि, उन्हें दूसरी बसों में सवार कर आगे के लिए रवाना किया।

DI बोले- सभी दस्तावेज दिए, फिर भी चालान किया वहीं, इस मामले में हिसार के ड्यूटी इंचार्ज (DI) सुरेंद्र ने बताया है कि यह बस पिछले 8 साल से हिसार-सूरतगढ़ रूट पर चल रही है। हिसार रोडवेज कार्यालय ने सभी जरूरी दस्तावेज वॉट्सऐप पर भेजे। फिर भी आरटीओ ने उनकी एक न सुनी और बस को जब्त कर चालान कर दिया।

समय पर चल रही थी बस DI के मुताबिक, यह बस हिसार से सुबह 8 बजे चलती है जो बालसमंद, नोहर के रास्ते सूरतगढ़ तक जाती है। यह बस सुबह 10 बजे नोहर पहुंचती है। वापसी में यह बस डेढ़ बजे सूरतगढ़ से चलती है और साढ़े 3 बजे नोहर पहुंचकर शाम साढ़े 5 बजे हिसार पहुंचती है। रोजाना की तरह यह बस बुधवार को भी साढ़े 3 बजे नोहर पहुंची थी, मगर आरटीओ ने बस को इंपाउंड कर दिया।

प्राइवेट बस के चक्कर में रोडवेज पर कार्रवाई सूत्रों के अनुसार, हिसार और राजस्थान के बीच टाइम टेबल का विवाद एक साल से चल रहा है। इस रूट पर चलने वाले राजस्थान के निजी बस संचालक हिसार रोडवेज की टाइम टेबल को गलत बताकर शिकायत करते रहते हैं। उनका पक्ष लेते हुए राजस्थान के अधिकारी कार्रवाई कर देते हैं। यह विवाद हिसार से खाजूवाला बस को सूरतगढ़ से चलाने के बाद से शुरू हुआ है।

दोनों राज्यों के बीच पहले भी हो चुका विवाद हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बस में टिकट को लेकर करीब 6 महीने पहले हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी और कंडक्टर के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया था। इस विवाद के बाद हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान काटने शुरू कर दिए थे। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में राजस्थान में भी हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान काट दिए थे।

दोनों राज्यों में अजीबो-गरीब स्थिति बन गई थी। दोनों राज्यों की ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई में रोडवेज कर्मचारी और यात्री परेशान रहे। चालान काटने के समय बसों को देर तक खड़ा रखा जाता था।

हरियाणा में राजस्थान की 90 बसों के चालान हुए थे मामला बढ़ने के बाद हरियाणा पुलिस ने 3 दिनों में राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों के चालान काट दिए थे। वहीं, इस कार्रवाई के बाद राजस्थान में भी हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के एक ही दिन में चालान किए गए थे। यह चालान जयपुर में हुए थे।

इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें हरियाणा रोडवेज का कंडक्टर वीडियो बनाते हुए कह रहा है कि 5-7 सवारी ज्यादा होने की वजह से राजस्थान पुलिस नाजायज तरीके से चालान कर रही है। ड्राइवर पुलिस कर्मचारी को बता रहा है कि 60 सीटर बस है। इस पर पुलिस कर्मचारी जवाब देता है कि सवारी 64 हैं। इसके बाद कंडक्टर कहता है कि बदले की भावना में कार्रवाई की जा रही है।