कंगना रनोट के बयान से नई कॉन्ट्रोवर्सी:बोलीं-मैं जहां रहती नहीं, उस घर का बिजली बिल ₹1 लाख भेजा; बोर्ड MD बोले- टाइम पर नहीं भरतीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस व BJP सांसद कंगना रनोट हिमाचल प्रदेश में घर के बिजली बिल को लेकर दिए बयान के बाद विवाद में फंस गई हैं। उन्होंने एक जनसभा में कहा था कि जिस घर में वह रहती भी नहीं, वहां सरकार ने 1 लाख रुपए का बिल भेज दिया।

इस पर अब प्रदेश के बिजली बोर्ड के अधिकारी सामने आए हैं। उन्होंने कहा है कि कंगना बिजली बिल की अवधि और अमाउंट काे लेकर झूठ बोल रही हैं। उल्टा वह बिल ही नहीं भरतीं। इसके अलावा लोड से ज्यादा बिजली भी यूज कर रही हैं।

सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा विवाद…

कंगना रनोट ने बिजली बिल पर क्या-क्या कहा

  • कांग्रेस ने प्रदेश की दुर्दशा की: कंगना ने कहा था- इस महीने मेरे घर का 1 लाख रुपए का बिजली बिल आया, जहां मैं रहती भी नहीं। जरा सोचिए, इतनी दुर्दशा कर रखी है।
  • भेड़ियों के चंगुल में प्रदेश: बिजली बिल ज्यादा आने पर कंगना ने कांग्रेस सरकार को लेकर कहा- इन भेड़ियों के चंगुल से प्रदेश को निकालना है। जैसे लोकसभा चुनाव में चारों सीटों पर इन्हें हराया। इसी तरह अगले विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश में भगवा झंडा फहराना है।
  • समोसों की जांच इनकी एजेंसियां करती हैं: समोसों पर इनकी एजेंसियां जांच करती हैं। ये सब पढ़कर शर्मिंदगी होती है कि हिमाचल में यह क्या हो रहा है? बता दें कि CID के कार्यक्रम में CM और दूसरे मेहमानों के लिए आए समोसे स्टाफ ने खा लिए थे, जिसकी CID ने जांच की थी।
  • कंगना का बिल 1 लाख नहीं, बिल देरी से भरा: इस मामले में बिजली बोर्ड के MD संदीप कुमार ने कहा- कंगना का एक्चुअल बिल 90 हजार 384 रुपए था। यह भी एक नहीं, बल्कि 2 महीने का है। कंगना ने जनवरी और फरवरी का बिल नहीं भरा था। कंगना ने 28 मार्च को यह बिल चुकाया है। इससे पहले कंगना ने बीते साल अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का 82,061 रुपए का बिजली बिल भी जनवरी में भरा।
  • कंगना की बिजली खपत 9 हजार यूनिट से ज्यादा: MD संदीप कुमार ने कहा कि कंगना के घर बिजली का लोड 94.82 किलोवाट है, जो एक सामान्य घर के मुकाबले 1500% ज्यादा है। कंगना के घर में न रहने को लेकर अधिकारी ने कहा कि बिजली की मासिक खपत औसत रूप से 5,000 यूनिट से लेकर 9,000 यूनिट तक है।
  • CM ने सब्सिडी छोड़ी, सांसद ले रहीं: कंगना को बतौर सांसद हिमाचल सरकार द्वारा बिजली पर दी जा रही सब्सिडी भी मिल रही है। फरवरी-मार्च 2025 के बिल में कंगना को 700 रुपए महीने के हिसाब से सब्सिडी मिली। इसके उलट हिमाचल के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और ज्यादातर अधिकारी सब्सिडी छोड़ चुके हैं।

कांग्रेस ने कहा- कंगना बिल खुद नहीं भरतीं, आरोप सरकार पर लगाए सरकार में प्रधान मीडिया सलाहकार एवं कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख नरेश चौहान ने कहा- सांसद के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए कंगना ने झूठ बोला है। कंगना बहुत समय बाद मंडी आई हैं।

जनता उनसे सवाल न करे, इसलिए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कंगना इस तरह की बातें कर रही हैं। बिजली बोर्ड ने मीटर की रीडिंग लाकर सच्चाई सामने ला दी है। कंगना ने खुद 3 महीने से बिल नहीं भरा और सरकार पर ऐसे आरोप लगा रही हैं।

BJP प्रवक्ता बोले- कंगना ने बिल भरा है इस बारे में BJP के प्रवक्ता अजय राणा ने कहा- यह कंगना रनोट का निजी बयान है। इस बारे में प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है, क्योंकि बिजली बोर्ड ने बिजली बिल दिया और कंगना ने उसे भर दिया है।