अफगानी महिला क्रिकेटर्स के लिए ICC की मदद:बोर्ड ने कहा- भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आर्थिक सहायता करेंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ मिलकर अफगानिस्तान महिला क्रिकेटरों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है।

ICC ने रविवार को जिम्बाब्वे में अपनी बोर्ड मीटिंग के दौरान कहा, अफगानी महिला क्रिकेट के लिए तीनों बोर्ड आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। साथ ही ‘वर्ल्ड क्लास कोचिंग और सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।

21 अफगानी विमेंस क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया चले गए 2021 में तालिबान के आने के बाद से ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) द्वारा कॉन्ट्रेक्टेड कुल 21 विमेंस क्रिकेटर ने अपना देश छोड़ दिया था। जिसके बाद इसी साल ऑस्ट्रेलिया में एक क्रिकेट मैच के लिए वे फिर से एकत्रित हुईं, जिससे उन पर सबका ध्यान गया।

अफगानिस्तान में खेलने से प्रतिबंधित यह विमेंस क्रिकेटर कैनबरा और मेलबर्न में आकर क्रिकेट खलेते हैं। फिरोजा अमीरी और नाहिदा सपन अफगानी क्रिकेटर में से एक हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शरण ली। सपन कार्नेगी क्लब के लिए खेलती हैं, जबकि अमीरी डैनडेनॉन्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं।

अच्छी ट्रेनिंग सुविधाएं और मेंटल सपोर्ट दिया जाएगा ICC के अध्यक्ष जय शाह ने इस योजना का ऐलान किया। इस योजना में इन खिलाड़ियों को पैसे की मदद, कोचिंग, अच्छी ट्रेनिंग सुविधाएं और मेंटल सपोर्ट दिया जाएगा। इस पहल में भारत , ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी साथ दे रहे हैं।

जय शाह ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि ये खिलाड़ी फिर से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर सकें। हम सबको बराबरी का मौका देना चाहते हैं।’

अफगानी विमेंस क्रिकेटर्स के लिए ICC का विजन

  • अफगान महिला क्रिकेटरों के लिए ICC वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए फंड बनाएगा।
  • इस पहल में हाई लेवल परफॉरमेंस शामिल होगा जिसमें कोचिंग और विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
  • इन खिलाड़ियों के लिए हाई लेवल कोच का चयन किया जाएगा। जो इनका मार्गदर्शन कर सके।