भिवानी जिले के लोहारू में एक कार में लगी आग में बैंक मैनेजर की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के समय वह सिरसा से अकेले ही कार में जयपुर जा रहे थे। कार में अचानक आग लग गई और उनको कार से निकलने का मौका नहीं मिला। जब तक आसपास के लोग पहुंचे, वह जिंदा जल चुके थे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, लोहारू के चैहड़ कला निवासी विकास कुमार सिरसा में एक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वे सोमवार तड़के करीब 3:30 से 4:00 बजे के बीच किसी काम से जयपुर जा रहे थे। जब वह लोहारू के मनफारा मोड़ और खरखड़ी रोड के बीच पहुंचे, तो उनकी चलती कार में तकनीकी खराबी के कारण अचानक आग लग गई। घटना के समय विकास कुमार अकेले थे और खुद ही कार चला रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही लोहारू थाने से सब-इंस्पेक्टर सत्यपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और विकास कुमार की मौत हो चुकी थी। मृतक के शव को पहले लोहारू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से पोस्टमार्टम के लिए भिवानी जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर सत्यपाल ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई अनिल कुमार के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। विकास की शादी हो चुकी थी और उनके एक छोटी बेटी भी है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।