कंधे की चोट से गुजर रहे हेजलवुड की वापसी कठिन:पाटीदार उंगली की चोट से उबर रहे, 16 मई से फिर शुरू हो सकता है IPL

IPL-2025 के प्लेऑफ की रेस में शामिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मौजूदा सीजन के बचे मुकाबलों में खेलना मुश्किल लग रहा है। वे अपने देश में कंधे की चोट से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनकी वापसी मुश्किल लग रही है। इधर, कप्तान रजत पाटीदार बेंगलुरु में उंगली की चोट से उबर रहे हैं। अगर IPL सस्पेंड नहीं होता तो उन्हें कम से कम दो मैच छोड़ने पड़ते। हालांकि, वे पूरी तरह फिट नहीं हैं।

फिलहाल, IPL को भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है। लीग के बचे मैच 16 और 17 मई से शुरू हो सकते हैं। हेजलवुड और पाटीदार 3 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। हेजलवुड के कंधे में चोट लगी।

प्लेऑफ के लिए पाटीदार की रिकवरी पर जोर RCB की मेडिकल टीम पाटीदार की रिकवरी के लिए जोर लगा रही है। ताकि पाटीदार को IPL प्लेऑफ से पहले पूरी तरह रिकवर किया जा सके। IPL के बाद पाटीदार को इंडिया-ए के इंग्लैंड दौरे के लिए उनके संभावित चयन को ध्यान में रखते हुए। दौरे के लिए टीम की घोषणा आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है।

टीम के साथ बेंगलुरु लौटे पाटीदार पाटीदार पाटीदार शनिवार को RCB की बाकी टीम के साथ लखनऊ से बेंगलुरु लौट आए। उन्हें उम्मीद है कि IPL का बाकी सीजन भी खेलेंगे। वे मौजूदा सीजन में 239 रन बना चुके हैं। इनमें 2 फिफ्टी शामिल हैं।