ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान की तरफ से कई ड्रोन और मिसाइल अटैक किए गए थे। एक तरफ जहां हर कोई इंडियन आर्मी का हौसला बढ़ा रहा था, वहीं दूसरी तरफ रणवीर अलाहबादिया पाकिस्तानियों से माफी मांगने पर फिर विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं। रणवीर ने गलती का एहसास होने पर भले ही पोस्ट डिलीट कर दी थी, हालांकि अब उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।
क्या थी रणवीर अलाहबादिया की पोस्ट?
शनिवार को रणवीर अलाहबादिया ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, डियर पाकिस्तानी भाई-बहनों, मैं जानता हूं कि ये कहने पर मुझे कई भारतीयों की नफरत का सामना करना पड़ेगा, लेकिन ये कहना जरूरी है। कई भारतीयों की तरफ, मेरे दिल में भी आपके लिए नफरत नहीं है। हम में से कई लोग शांति चाहते हैं। जब भी हम किसी पाकिस्तानी से मिलते हैं, वो हमारा प्यार से स्वागत करते हैं।
आगे रणवीर ने लिखा, लेकिन आपका देश सरकार से नहीं चलता, ये आपकी मिलिस्ट्री और आपकी सीक्रेट सर्विस (ISI) से चलता है। एक आम पाकिस्तानी इन दोनों से काफी अलग है। इन दो दुश्मनों ने आजादी के बाद आपकी अर्थ व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है। वही भारत में हुए टेररिस्ट अटैक के जिम्मेदार है।
भड़के लोग बोले- अपने ही सैनिकों का अपमान कर रहे हैं
रणवीर अलाहबादिया की ये पोस्ट सामने आते ही लोग भड़क गए हैं। कई लोगों का कहना है कि वो अपने ही सैनिकों का अपमान कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग रणवीर के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की मांग करते हुए उन्हें गद्दार कह रहे हैं। बता दें कि आलोचना होने पर रणवीर अलाहबादिया ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है, हालांकि उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।