भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद गुजरात के बॉर्डर इलाकों में रविवार को हालात सामान्य रहे। सरहदी गावों-शहरों में दुकानें-होटलें खुल गई हैं और सड़कों पर आवाजाही बढ़ गई है। शनिवार को गुजरात से राजस्थान जाने वाली जो नाइट ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं। अब वे भी बहाल कर दी गई हैं। रविवार को किसी भी शहर में ब्लैकआउट के निर्देश नहीं दिए गए। इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली।
शनिवार को हुआ था भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर की घोषणा हुई थी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा था कि अब दोनों देश जमीन, आकाश और समुद्र में एक-दूसरे पर हमला नहीं करेंगे। सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान ने गुजरात के कच्छ में फिर से हमले की कोशिश की थी। इससे तीन जिलों भुज, जामनगर और द्वारका के 94 गांवों में ब्लैकआउट कर दिया गया था।
सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के फैसले के बाद राज्य के सभी शहरों में हालात सामान्य होने लगे हैं। हालांकि, इसके बावजूद गृहराज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी कर्मचारियों की रद्द छुट्टियों का फैसला अगले आदेश तक बरकरार रहेगा।
कंडला पोर्ट भी खुला गुजरात के तटीय इलाकों में पाकिस्तानी हमलों के चलते कच्छ का सबसे बड़ा कंडला पोर्ट भी तीन दिन से बंद था। रविवार दोपहर को पोर्ट फिर से खोल दिया गया। इस दौरान पोर्ट के बाहर ट्रकों की कतारें भी नजर आईं। हालांकि, कांडला एयरपोर्ट खोलने के दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। कंडला एयरपोर्ट 14 मई तक के लिए बंद है।