रेलवे गार्ड बोला- पैंट फट गई, ड्यूटी नहीं कर पाऊंगा:गोरखपुर में अफसर का आदेश- फटी पैंट में ही मालगाड़ी लेकर जाओ

गोरखपुर में ट्रेन मैनेजर (गार्ड) की ड्यूटी के दौरान पैंट फट गई। उसने मेमो देकर अफसर से छुट्टी मांगी। मगर अफसर ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया। कहा- फटी पैंट में ही ड्यूटी करो। इसके बाद ट्रेन मैनेजर बाजार गए और नई पैंट खरीदकर पहनी और ड्यूटी की। यह घटना गोरखपुर जंक्शन की है।

हाफ पैंट पहनकर लॉबी में साइन ऑन करने पहुंचा गार्ड

गोरखपुर पूर्व लॉबी का गार्ड गुरुवार देर रात छपरा से मालगाड़ी में ड्यूटी करके गोरखपुर पहुंचा। शुक्रवार सुबह उसने क्रू नियंत्रक को मेमो दिया। मेमो में लिखा – मेरी पैंट फट गई है, इसलिए मैं ड्यूटी करने में असमर्थ हूं। क्रू नियंत्रक ने उसी मेमो पर लिखा-सहायक परिचालन प्रबंधक (मूवमेंट) के निर्देशानुसार, आपको फटी पैंट में ही ड्यूटी करनी होगी।

फटी पैंट में ड्यूटी करने का आदेश मिलने के बाद गार्ड हाफ पैंट पहनकर लॉबी में साइन ऑन करने पहुंच गया। मालगाड़ी करीब एक घंटे लेट थी। ऐसे में गार्ड जंक्शन से बाजार गया। वहां एक दुकान से जींस पैंट खरीदी और उसे पहनकर मालगाड़ी में सवार हुआ।

बाजार से जींस पैंट खरीदकर पहनी, फिर ड्यूटी की

इस मामले को लेकर गार्डों में रोष है। उनका कहना है कि रेलवे में गार्ड का ढीली पैंट पहनकर ड्यूटी करना सुरक्षा के साथ खिलवाड़ माना जाता है। ऐसी स्थिति में फटी पैंट में ड्यूटी का आदेश देना समझ से परे है। इस मामले में गार्ड को सहूलियत मिलनी चाहिए थी, लेकिन उसे ड्यूटी का आदेश सुना दिया गया।

उन्होंने बताया- फरवरी 2023 में सहायक परिचालन प्रबंधक ने कहा था- गार्ड की पैंट ढीली है। इसे रेल सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं माना जा सकता। इसके बाद कई लोगों ने अपनी पैंट सही कराई थी।

पूर्व जोनल सेक्रेटरी बोले – यह आदेश रेलवे नियमों का उल्लंघन

ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के पूर्व जोनल सेक्रेटरी शीतल प्रसाद का कहना है- ट्रेन मैनेजर को फटी पैंट पहनकर काम करने का निर्देश दिया। यह न केवल रेलवे की छवि को धूमिल करता है, बल्कि रेलवे के सामान्य नियम (जीआर) का भी उल्लंघन है, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि रेल सेवक साफ-सुथरे एवं निर्धारित यूनिफॉर्म में अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेगा।