स्विफ्ट से फिल्मफेयर जाती थीं कल्कि:रोक दी जाती थी कार! फिर एक्ट्रेस इनवाइट दिखाकर कहती थीं- हां ये मैं ही हूं

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने बताया कि वो कई सालों तक वह अपनी स्विफ्ट कार में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर पहुंचती थीं। उनकी ड्रेस कार से बड़ी होती थी और लोग कार को रोक देते थे। जिससे उन्हें इनवाइट दिखाकर समझाना पड़ता था कि “मैं ही हूं।”

यूट्यूब चैनल अलीना डिसेक्ट्स को दिए इंटरव्यू में कल्कि ने कहा, “कई सालों तक मैं अपनी स्विफ्ट कार में फिल्मफेयर के रेड कारपेट पर पहुंचती थी और मेरी ड्रेस मेरी कार से बड़ी होती थी और लोग कार को रोक देते थे। उसे अंदर नहीं जाने देते थे। फिर मुझे अपना इनवाइट दिखाना पड़ता था और कहना पड़ता था कि “मैं ही हूं… हां, मैं ही हूं।”

फ्लैट छोटा, गाड़ी बड़ी

साथ ही कल्कि ने कहा, ‘मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जो एक छोटे से वन बीएचके फ्लैट में रहते हैं, लेकिन ऑडी जैसी बड़ी गाड़ी रखते हैं। वो मीटिंग्स में ऑडी से आते हैं, ड्राइवर के साथ बैठते हैं, लेकिन असल में उनका घर बहुत छोटा होता है. हालांकि, ये उनकी चॉइस है।

कल्कि को पसंद है आजादी

कल्कि ने ये भी कहा कि मेरी आजादी मेरे लिए ज्यादा जरूरी है। मुझे प्रकृति पसंद है, इसलिए मैं उस पर पैसा खर्च करती हूं। मैंने गोवा में एक खूबसूरत घर में रहने के लिए खर्च किया है। मैं हर हफ्ते या दो हफ्ते में प्लेन से वहां जाती हूं। मेरी कमाई वहीं जाती है, लेकिन ये मेरी चॉइस है क्योंकि इससे मुझे वो आजादी मिलती है, जिससे मैं अपनी जिंदगी एंजॉय कर सकूं, अपनी बेटी का बचपन देख सकूं, हर वीकेंड बीच पर जा सकूं ऐसे पल जी सकूं और हां, ये भी सही है कि मैं खुद को लकी मानती हूं कि मैं ये चॉइस कर सकती हूं। बहुत से लोगों के पास ये चॉइस नहीं होती। तो आखिर में ये सब इसी पर निर्भर करता है, आपके पास क्या है और आप क्या चाहते हैं।

फिल्म देव डी से किया डेब्यू

कल्कि ने फिल्मों की शुरुआत देव डी से की थी, जिसमें उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। वो जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, ये जवानी है दीवानी, गली बॉय जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं। मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। साथ ही वो मेड इन हेवेन और सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज में भी नजर आईं हैं।