हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयों का ऐलान:30 दिन बंद रहेंगे; शिक्षा विभाग ने सरकारी-प्राइवेट स्कूलों को ऑर्डर जारी किया

हरियाणा में शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। 30 दिन राज्य के सभी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे।

शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि 1 जुलाई (मंगलवार) से स्कूल दोबारा खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने कहा है कि सभी जिला और खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आदेशों की पालना करें।

चर्चा है कि गर्मी के चलते स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक हो सकती है। हालांकि, अभी शिक्षा विभाग की तरफ से इसे लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं।

जून में 50 डिग्री के पास पहुंचेगा तापमान मई में ही गर्मी अपना पूरा असर दिखा रही है। हालांकि मई में बीच-बीच में बारिश और ओलावृष्टि से कुछ राहत भी मिली है। अधिकतर जिलों का तापमान 40 और 45 डिग्री के बीच चल रहा है। जून महीने में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है। यह 50 डिग्री तक पहुंच सकता है। छोटे बच्चों की सेहत को देखते हुए ऐसे में स्कूल बंद रखने बेहद जरूरी हैं।