Birthday Special: वो खिलाड़ी जो एमएस धौनी की वजह से खेल गया 80 से ज्यादा मैच

Happy Birthday Kedar Jadhav: भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव आज यानी 26 मार्च 2021 को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। केदार जाधव भारत के लिए सबसे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। केदार जाधव का ये रिकॉर्ड कई साल तक बरकरार रहा है, लेकिन पिछले साल हार्दिक पांड्या ने इस रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया था।

केदार जाधव आज भी भारत के उन तीन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने 1000 या इससे ज्यादा रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 100 या इससे ज्यादा के स्ट्राइकरेट से बनाए हैं। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या का नाम ही शामिल है, लेकिन अगर महेंद्र सिंह धौनी लंबे समय तक टीम के कप्तान नहीं होते या फिर वे टीम का हिस्सा नहीं होते तो केदार जाधव का करियर इतना लंबा नहीं होता।

देश के लिए 82 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले केदार जाधव ने खुद इस बात को कबूल किया है कि महेंद्र सिंह धौनी के कारण ही वे इतने मैच भारतीय टीम के लिए खेल पाए हैं। हालांकि, इसमें एमएस धौनी की तरफ़दारी नहीं है, क्योंकि केदार जाधव ने मध्यक्रम में नीचे बल्लेबाजी करते हुए भारत को कई मैच जिताए हैं। धौनी के साथ वे मैच फिनिशर की भूमिका में रहे हैं, लेकिन कुछ मैचों में जीत नहीं दिलाने के चलते उनको टीम से बाहर होना पड़ा है।

इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के बाद एमएस धौनी कभी भारत के लिए खेलने नहीं उतरे, जबकि केदार जाधव को कुछ मौके मिले, लेकिन फिर उनको टीम से बाहर कर दिया गया, क्योंकि वे न तो गेंद से कमाल दिखा पा रहे थे और न ही बल्लेबाजी में उनकी जोर था। यहां तक कि वे मैच फिनिशर की भूमिका भी अच्छी तरह से निभा नहीं पा रहे थे। यही कुछ कारण जिनकी वजह से वे टीम से बाहर हो गए।

महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे केदार जाधव ने 16 नवंबर 2014 को भारत की वनडे टीम में डेब्यू किया था। इसके बाद से वे लगातार भारत की वनडे टीम का हिस्सा रहे। कुछ मौकों पर वे टीम से बाहर भी रहे, जिनमें फॉर्म और चोट भी कारण थी। 73 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 52 पारियों में 19 बार नाबाद रहते हुए 101.61 के स्ट्राइक रेट से 1389 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।

एमएस धौनी की कप्तानी में केदार जाधव को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी खेलने का मौका मिला और उन्होंने 9 मैचों में केवल 122 रन बनाए, जिसमें 1 शतक शामिल है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की वजह से उनको कम ही मौके मिले, जिसे वे भुना नहीं पाए। वहीं, बतौर गेंदबाज केदार जाधव ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की 42 पारियों में गेंदबाजी की है। इन पारियों में वे कुल 27 सफलताएं हासिल कर सके थे।