CIL Recruitment 2021: कोल इंडिया में निकली 22 प्रबंधकीय पदों की वेकेंसी; कोलकाता, धनबाद, रांची, बिलासपुर और अन्य शहरों में भर्ती

CIL Recruitment 2021: कोल इंडिया में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर। भारत सरकार की महारत्न कंपनियों में से एक कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कोलकाता स्थित अपने मुख्यालय और विभिन्न शहरों में स्थित सब्सिडियरी कंपनियों के कार्यालयों में प्रबंधकीय पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। सीआईएल द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.02/2021) के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर और जनरल मैनेजर ग्रेड में कंपनी सचिवों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारो से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

ऐसे करें आवेदन

कोल इंडिया कंपनी सचिव भर्ती 2021 विज्ञापन के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट, coalindia.in पर उपलब्ध कराये गये विज्ञापन में दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर 19 अप्रैल 2021 तक जमा कराएं – कोल इंडिया लिमिटेड, कोल भवन, परिसर सं.4-1111, एएफ-1111, एक्शन एरिया-1ए, न्यू टाउन, राजरहाट, कोलकाता – 700156। साथ ही, अप्लीकेशन फॉर्म की स्कौन कॉपी को डॉक्यूमेंट्स अटैच करते हुए 19 अप्रैल 2021 तक इस ईमेल आईडी पर मेल करें – csrecruitment.cil@coalindia.in।

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारो को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विधा में स्नातक होना चाहिए और आईसीएसआई से कंपनी सचिव योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास कंपनी सचिव क्षेत्र में निर्धारित वर्षों (पदों के अनुसार अलग-अलग) होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारो की अधिकतम आयु 36 वर्ष से 55 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।