प्ले ऑफ में वापसी का सकेते हैं हेजलवुड:CSK के खिलाफ मैच से पहले चोटिलए हुए थे; ब्रिस्बेन में ट्रेनिंग शुरू की

जोश हेजलवुड के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से प्ले ऑफ मैच में वापसी कर सकते हैं। कंधे की चोट से उबरने के बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी कर रही ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ ब्रिस्बेन में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उनकी चोट में धीरे-धीरे सुधार दिख रही है।

इस सीजन में हेजलवुड का प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां उन्होंने दस मैचों में 17.27 की औसत से 18 विकेट लिए हैं।

RCB प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है RCB प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है। अब तक खेले 12 मैचों में 8 जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच बारिश की वजह से बाधित रहा। बेंगलुरु के 17 पॉइंट है, वह पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। लीग चरण में उनके दो मैच बचे हैं। शुक्रवार (23 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलना है।

3 मई को चेन्नई के खिलाफ मैच में हेजलवुड नहीं खेले थे IPL 2025 के सस्पेंड होने से पहले जोश हेजलवुड चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 मई को बेंगलुरु में खेले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। उस दौरान उनकी कंधे और साइड स्ट्रेन की चोट के बारे में पता चला था। 9 मई को IPL के सस्पेंड होने के बाद वह भी ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे और 17 मई को फिर से IPL शुरू होने के बाद अपनी टीम बेंगलुरु से नहीं जुड़े हैं।

हेजलवुड की वापसी WTC फाइनल के लिए भी महत्वपूर्ण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को ध्यान में रखते हुए भी हेजलवुड की वापसी महत्वपूर्ण है, जहां उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना तय माना जा रहा है। IPL फाइनल 3 जून को होगा, जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय बचेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 11 से 15 जून के बीच लॉर्डस में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है।

IPL के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली टीमों में ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी ही शामिल हैं। IPL का आखिरी लीग 27 मई खत्म हो जाएगा। हेजलवुड के अलावा जोश इंगलिस (पंजाब किंग्स) ही प्लेऑफ में शामिल होंगे।

कप्तान पैट कमिंस और ट्रैविस हेड 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपना सीजन समाप्त करेंगे। मिशेल स्टार्क IPL के फिर शुरू होने पर अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ नहीं जुड़े। मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर और ट्रैवलिंग रिजर्व ब्रेंडन डॉगेट वर्तमान में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।

IPL से हुई थी हेजलवुड की वापसी हेजलवुड की IPL से वापसी हुई थी। वह पिछले साल के आखिर में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे। उनके मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। उसके बाद वह क्रिकेट से दूर हो गए थे। वहीं इस साल के शुरुआत में श्रीलंका दौरे पर भी नहीं आए थे। वहीं फरवरी में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह टीम का हिस्सा नहीं थे।