UP MLA Mukhtar Ansari: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के बड़े मुफिया में शुमार और पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को हफ्ते में उत्तर प्रदेश के जेल में शिफ्ट किया जाएगा। यूपी लाने के बाद प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट यह तय करेगी कि मुख्तार अंसारी को बांदा की जेल में रखा जाएगा या फिर किसी जेल में। वहीं, मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से वापस यूपी जेल भेजने पर कटाक्ष के अंदाज में चर्चित कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट किया है- ‘लाने वाली गाड़ी @Uppoliceकी होगी?’ बता दें कि कानपुर के बिकरू गांव में कई पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपित विकास दुबे यूपी पुलिस की जिस गाड़ी में आ रहा था वह पलट गई थी। इसके बाद विकास दुबे पुलिसकर्मी का हथियार लेकर भागने लगा और एनकाउंटर में मारा गया। दरअसल, कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर पर कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए थे।
बता दें कि पिछले दिनों बिहार विधानसभा के अंदर और बाहर हुई हिंसा को लेकर भी कवि कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी थी। कुमार विश्वास लगातार राजनीतिक, सामाजिक के साथ आर्थिक विषयों पर ट्वीट के जरिये जनमानस को जगाते रहते हैं।
10 फरवरी, 1970 गाजियाबाद के पिलखुवा में जन्में बहमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. कुमार विश्वास देश के अग्रणी कवि होने के साथ-साथ सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ता भी हैं। कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। फिलहाल वह आम आदमी पार्टी में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन उन्होंने AAP से विधिवत नाता भी नहीं तोड़ा है।
किशोर उम्र से कविता पाठ करने वाले कुमार विश्वास ने स्नातक और फिर हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर किया है, इसमें उन्होंने स्वर्ण-पदक भी हासिल किया है। कुमार विश्वास ने ‘कौरवी लोकगीतों में लोकचेतना’ विषय पर पीएचडी की है।