हरियाणा रोडवेज की टक्कर से स्कूल बस ट्रैक्टर से टकराई:4 बच्चे घायल, कई अन्य को भी चोटें आईं; दो जिलों के 50 स्टूडेंट्स सवार थे

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सोमवार को रोडवेज बस ने प्राइवेट स्कूल की बस को टक्कर मार दी। इसके बाद स्कूल बस बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, जिससे 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, कई अन्य को भी चोटें आई है।

हादसा सुबह 7 बजे महेंद्रगढ़ के राव तुलाराम चौक पर हुआ। हादसे के वक्त स्कूल बस में दो जिलों के 50 बच्चे सवार थे, जिनमें चीखपुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल में पहुंचाया।

हादसे के बाद रोड पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति रही। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। पुलिस ने दोनों बसों और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है।

दो जिलों के बच्चे सवार थे स्कूली बस में राव प्रहलाद सिंह (RPS) स्कूल में चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ जिले के बच्चे पढ़ते है। सोमवार की सुबह छह बजे से स्कूल बस का चालक दोनों जिलों से बच्चों को एकत्र करते हुए स्कूल आ रहा था। ये बच्चे दादरी के शीशवाल, आदमपुर दाढ़ी, महेंद्रगढ़ के आकोदा, बधवाना, पाली, धोली, खुड़ाना, सिसोठ गांव सहित विभिन्न क्षेत्रों से बस में सवार हुए थे। सात बजे तक करीब 50 बच्चे बस में सवार हो चुके थे।

सात बजे तुला राम चौक पर हुआ हादसा जैसे ही बस महेंद्रगढ़ में तुलाराम चौक के पास पहुंची तो हरियाणा रोडवेज की बस ने उसमें टक्कर मार दी। यह बस महेंद्रगढ़ से दादरी जा रही थी। इसके बाद स्कूल बस बेकाबू होकर साइड से जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा टकराई। बस चालक ने किसी तरह बस को रोका। मगर, तब तक अगला हिस्सा ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था। ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंटें भरी थीं।

बच्चों में मची चीखपुकार, आसपास के लोग दौड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराते ही स्कूल बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। बच्चों की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और तुरंत बच्चों को बस से उतारा। इसके बाद स्कूल प्रबंधन और पुलिस को को हादसे की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्कूल स्टाफ भी दूसरी बस लेकर पहुंच गया। घायलों बच्चों को अस्पताल भेज दिया गया, जबकि अन्य बच्चों को दूसरी बस से स्कूल ले जाया गया।

चार बच्चे गंभीर घायल, कई अन्य भी चोटिल हुए इस हादसे में दादरी के शीशवाल गांव के कक्षा नौंवी के साहित्य, महेंद्रगढ़ के गांव सिसोठ के कक्षा सातवीं के सोनू, दादरी जिला के आदमपुर दाढ़ी के कक्षा नौंवी के अर्पित और तक्षक घायल हुआ है। उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। एक बच्चे को ज्यादा चोट लगी है। उसके मुंह पर चोट आई है। वहीं अन्य तीन बच्चों को मामूली चोट लगी है। सूचना मिलते ही उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और बच्चों का हाल-चाल जाना।

रोडवेज बस भी क्षतिग्रस्त, सवारियां सेफ जिस समय हादसा हुआ, उस समय रोडवेज की बस में भी बड़ी संख्या में सवारियां बैठी थीं। मगर, किसी सवारी को कोई चोट नहीं आई है। उन्हें रोडवेज की दूसरी बस से दादरी की ओर रवाना किया गया। रोडवेज बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने दोनों बसों और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। उनके चालकों से पूछताछ की जा रही है।

लोग बोले- रोडवेज बस चालक की गलती थी हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकट्‌ठा हो गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में रोडवेज बस चालक की गलती थी। रोडवेज बस चालक तेज गति से तुला राम चौक पर बस चलाता हुआ आया और तुलाराम चौक पर धीरे-धीरे जा रही स्कूल बस में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि टक्कर लगने के बाद स्कूली बस के चालक ने तुरंत इस पर काबू पाया और ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद रोक लिया।

तुलाराम चौक पर लग गया जाम महेंद्रगढ़ के राव तुलाराम चौक पर हुआ, यहां दिन भर वाहनों की आवाजाही रहती है। व्यस्त चौराहा होने के कारण यहां जाम लगना आम बात है। सोमवार सुबह हुए हादसे के बाद भी चौक पर जाम लग गया। इसमें अन्य वाहनों के साथ कई स्कूलों के वाहन भी फंस गए। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त तीनों वाहनों को वहां से हटवाकर जाम खुलवााया। इसमें करीब एक घंटा लग गया।

ट्रैफिक पुलिस कर्मी खड़ा करने की मांग हादसे के बाद लोगों ने चौक पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी को खड़ा करने की मांग की है। लोगों ने कहा कि स्कूल लगने तथा छुट्‌टी होने के समय यहां पर जाम की स्थिति रहती है। इसलिए यहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी खड़ा किया जाए, जिससे कोई बड़ा हादसा न हो सके।