हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में दो भाइयों के बीच भूमि विवाद में एक भाई की घर में घुसकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मारपीट में मृतक के पुत्र सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। स्वजन घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। ग्राम करनपुर मतनी निवासी विजयी का भाई गिरिंद्र से भूमि बंटवारे को लेकर तीन साल से विवाद चल रहा है।
स्वजन ने बताया कि विजयी के घर के बाहर नीम का पेड़ खड़ा है, जिसे गिरिंद्र आदि लोग काटना चाहते थे, इस बात को लेकर शुक्रवार को लेकर दोनों के बीच विवाद और गाली-गलौज हुआ। थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया। देर रात गिरिंद्र अपने साथी रमेश, देशराज, शिवपाल, शिवराज आदि ने विजयी के घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से पीटना शुरू कर दिया। उन्हें बचाने आए पुत्र रामखेलावन, राजेश, रामआसरे, सत्यम, दिलेराम और राहुल को भी मारा पीटा। स्वजन आनन-फानन में घायलों को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां पर चिकित्सक ने विजयी को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर कोतवाल दीपक शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्वजन और ग्रामीणों से पूछताछ की। कोतवाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।