IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना के पराक्रम को सलामी दी जाएगी। BCCI ने 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले में तीनों सेना प्रमुखों को आमंत्रित किया है।
बोर्ड के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने मंगलवार को कहा, ‘हमने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह समेत सेना के प्रमुख अधिकारियों-सैनिकों को अहमदाबाद में IPL का फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है।’
BCCI सेक्रेटरी सैकिया ने कहा-
BCCI देश की आर्म्ड फोर्सेज की वीरता, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयास किए जिसने राष्ट्र की रक्षा की और उसे प्रेरित किया।
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के संघर्ष विराम के अनुरोध पर अपने अभियान को रोकने पर सहमति जताई थी।
क्लोजिंग सेरेमनी आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित: सैकिया
सैकिया ने कहा, ‘सेना की सराहना के तौर पर हमने समापन समारोह को आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित करने और अपने नायकों को सम्मानित करने का फैसला किया है। जबकि क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून बना हुआ है, लेकिन हमारा देश और इसकी संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बड़ा कुछ भी नहीं है।’
एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था IPL
8 मई को पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बीच धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली मैच बीच में रोक दिया गया था। अगले ही दिन BCCI ने IPL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। फिर सीजफायर के ऐलान के बाद BCCI ने IPL के बचे मैचों को री-शेड्यूल किया था।
3 जून को खेला जाएगा IPL का फाइनल मैच
IPL के बचे मैचों की शुरुआत 17 मई से हुई। नए शेड्यूल के अनुसार, इस सीजन का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
पंजाब की टॉप-2 में जगह पक्की, आज RCB जीती तो क्वालिफायर-1 खेलेगी
आज IPL 2025 का आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल, पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर मौजूद है।
अगर बेंगलुरु की टीम आज का मैच जीत जाती है, तो 19 अंक के साथ पहले स्थान पर आ जाएगी, क्योंकि बेंगलुरु का नेट रन रेट पंजाब से बेहतर है। इस स्थिति में पंजाब और बेंगलुरु के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाएगा। RCB के हारने की स्थिति में पंजाब पहले और गुजरात दूसरे स्थान पर फिनिश करेगी।