मोदी पहलगाम में मारे गए शुभम के परिवार से मिलेंगे:11 साल में 8वीं बार कानपुर पहुंचेंगे; 47 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर आएंगे। डेढ़ महीने के भीतर यह उनका दूसरा यूपी दौरा है। इससे पहले 11 अप्रैल को वाराणसी आए थे। पीएम मोदी कानपुर शहर के 3 बड़े प्रोजेक्ट्स- अंडरग्राउंड मेट्रो, पनकी और नियवेली पावर प्लांट का इनॉगरेशन करेंगे। यूपी के 47,574 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

पीएम मोदी 2.15 घंटे कानपुर में रहेंगे। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना चकेरी एयरपोर्ट पर दोपहर 2.10 बजे रिसीव करने पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में पहुंचेंगे। यहीं पर जनसभा होगी, जिसमें 50 हजार लोगों के पहुंचने का दावा किया गया है।

मंच पर 24 कुर्सियां लगाई गई हैं। इसमें राज्यपाल, CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। VIP गेस्ट भी कोविड जांच के बाद ही PM से मिल सकेंगे। 1250 दिन पहले यानी 28 दिसंबर, 2021 को पीएम मोदी ने कानपुर में पहली बार मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। अब वह अंडरग्राउंड रूट पर मेट्रो ट्रेन को रवाना करेंगे।

BJP सोर्स के मुताबिक, पीएम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या, मां सीमा और पिता संजय से मिलेंगे। मुलाकात चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर होगी। नरवल SDM विवेक मिश्रा अफसरों के साथ परिवार को एयरफोर्स स्टेशन ले जाएंगे।

दैनिक भास्कर से बातचीत में परिवार ने कहा- शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए। इसकी मांग पीएम से करेंगे। PM रहते मोदी 8वीं बार कानपुर आ रहे हैं। अपने तीसरे कार्यकाल में यह उनका पहला दौरा है। इससे पहले 11 अप्रैल को पीएम काशी आए थे। 3800 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया था।

मेट्रो के 5 स्टेशन और जुड़े, 31 मई से लोग कर सकेंगे सफर

कानपुर में अभी तक आईआईटी से मोतीझील स्टेशन तक के कॉरिडोर में मेट्रो ट्रेन चल रही है। इसमें 9 स्टेशन आते हैं। अब मेट्रो ट्रेन सेंट्रल स्टेशन तक चलेगी। इसमें 5 और स्टेशन जुड़ गए हैं। कुल स्टेशनों की संख्या 14 हो गई है।

PM मोदी को 24 अप्रैल को इसका उद्घाटन करना था, लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले की घटना में कानपुर के शुभम द्विवेदी के निधन होने की वजह से 23 अप्रैल को कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।

शुक्रवार को उद्घाटन होने के बाद अंडरग्राउंड रूट पर मेट्रो ट्रेन की सुविधा 31 मई की सुबह 6 बजे से यात्रियों को मिलेगी। ट्रेन में सबसे पहले स्कूली बच्चे सफर करेंगे। ये बच्चे साहवेस संस्था और स्कालर्स प्लेवेज स्कूल के होंगे। पहली यात्रा में मेट्रो के अधिकारियों के साथ 50 बच्चे रहेंगे। लक्ष्य है कि 2025 के अंत तक सेंट्रल स्टेशन से नौबस्ता तक 7 और स्टेशनों में ट्रेन शुरू की जाए।

  • पनकी पावर प्लांट : पनकी में केंद्र सरकार ने पुराने प्लांट को तोड़कर 660 मेगावाट का नया थर्मल पावर प्लांट बनाया है। इसमें बनने वाली पूरी बिजली सेंट्रल ग्रिड पर जाएगी। 5816 करोड़ रुपए की लागत वाले प्लांट का शिलान्यास वर्ष 2019 में PM मोदी ने किया था।
  • नियवेली पावर प्लांट : घाटमपुर में 1980 मेगावाट का बड़ा पावर प्लांट तैयार किया गया है। इसमें 660 मेगावाट की 3 यूनिट बनकर तैयार हैं। प्रधानमंत्री पहली यूनिट का लोकार्पण करेंगे। यहां बनने वाली बिजली का 80% हिस्सा यूपी सरकार को मिलेगा। यूपी सरकार को प्रति यूनिट 6 रुपए में बिजली खरीदनी होगी। बाकी 20% हिस्सा असम सरकार को मिलेगा। इसकी कुल लागत 17,237 करोड़ रुपए है। इस प्लांट से 1.20 करोड़ घर रोशन होंगे।

8वें दौरे पर कानपुर आ रहे मोदी

11 साल के PM कार्यकाल में मोदी 8वीं बार कानपुर आ रहे हैं। इससे पहले वह लोकसभा चुनाव के दौरान 4 मई, 2024 को आए थे। PM ने चकेरी एयरपोर्ट से गुमटी तक रोड शो किया था। मोदी का कानपुर में ये पहला रोड शो था।

अपने पिछले दौरे में मोदी ने कानपुर में 11 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट सौंपे थे। इनमें कानपुर मेट्रो, बीना रिफाइनरी से कानपुर पनकी तक आई पेट्रोल पाइपलाइन शामिल थे।

थ्री लेयर सिक्योरिटी में पीएम रहेंगे

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के कमांडो ने PM के रूट की सुरक्षा संभाल रखी है। जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी अर्द्ध सैनिक बल, PAC और पुलिस के थ्री लेयर सिक्योरिटी घेरे में रहेंगे।

  • आंतरिक घेरे की सुरक्षा पैरामिलिट्री फोर्स संभालेगी।
  • मध्य घेरे की सुरक्षा PAC संभालेगी।
  • बाहरी घेरे में पुलिस और पैरामिलिट्री की टीमें रहेंगी।

RAF की टीमें रिजर्व रखी गई हैं, जो किसी अनहोनी होने पर एक्टिव होंगी। सिक्योरिटी में 13 SP, 17 एडिशनल SP, 58 DSP, 92 इंस्पेक्टर, 688 दरोगा, 1007 कॉन्स्टेबल और 16 कंपनी PAC तैनात की गई है।

चकेरी में 5 हेलीपैड बनाए गए

चकेरी एयरपोर्ट के 3 किमी के दायरे में संदिग्धों का चिह्नित किया गया है। साथ ही, लंबी दूरी के हथियार जमा कराए गए हैं। जनसभा स्थल पर 5 हेलीपैड बनाए गए हैं, जिनमें से 3 पीएम के लिए रिजर्व हैं। वहीं, 25 पार्किंग एरिया में करीब 1000 बसें, 1000 कारें और दोपहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है।

30 ब्लॉक बनाए, सभी में कूलर लगे

जनसभा के दौरान कुल 30 ब्लॉक बनाए गए हैं। हर एक में भाजपा के 10-10 कार्यकर्ताओं की ड्यूटी है, ताकि लोगों को परेशानी न हो। गर्मी से बचाव के लिए सभी ब्लॉक में कूलर लगाए गए हैं। PM मोदी को सुनने के लिए 50 हजार से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है।

यूनिवर्सिटी के सभी मुख्य द्वार को महापुरुषों के नाम पर तैयार किया गया है। इनमें बाबा साहब आंबेडकर, रानी अहिल्याबाई होल्कर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहित अन्य महापुरुषों के नाम शामिल हैं।

वहीं, जनसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, जिले के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, मंत्री प्रतिभा शुक्ला व अजीत पाल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी जनसभा में मौजूद रहेंगे।

कानपुर में 16 घंटे का डायवर्जन

सिटी ट्रैफिक को 16 घंटे का डायवर्जन दिया गया है। भारी वाहन शहर में दाखिल नहीं होंगे। 25 पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। DCP ट्रैफिक रविन्द्र कुमार ने कहा- 30 मई को सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक डायवर्जन रहेगा। जीटी रोड और वीआईपी रोड की तरफ नहीं जाएं। 30 मई को सारे नो एंट्री पास निरस्त कर दिए गए हैं।

  • इन शहरों के भारी वाहन बैन

उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, महोबा, जालौन, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, हरदोई।