ट्रेन टिकट अपनी आवाज से बुक करें:रेलवे के AI चैट-बोट पर IRCTC पासवर्ड की जरूरत नहीं; इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें

अब आपको ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC का पासवर्ड याद रखने कि जरूरत नहीं है। सिर्फ मोबाइल पर अपनी आवाज के जरिए आप टिकट बुक या कैंसिल कर सकते हैं।

IRCTC का AI-पावर्ड चैट बोट AskDISHA 2.0 आप को हिंदी, इंग्लिश, गुजराती या अन्य भाषाओं में बोलकर अपना टिकट बुक करने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको IRCTC में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा, इसके बाद OTP डालकर पूरी प्रोसेस हो जाएगी।

इस खबर में जानिए बिना पासवर्ड के टिकट बुक और कैंसिल करने के आसान टिप्स….

इन आसान स्टेप्स के जरिए टिकट कैंसिल करें

  • AskDISHA पर कैंसिल टिकट लिखकर या बोलकर कमांड दें
  • इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
  • दिखाई गई बुक्ड टिकट लिस्ट में से कैंसिल करने वाली टिकट चुनें।
  • कन्फर्म करते ही कैंसिलेशन का SMS आ जाएगा।
  • रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें

    • AskDISHA चैट में टाइप करें रिफंड स्टेटस वॉइस कमांड दें।
    • कैंसिल टिकट, फेल्ड ट्रांजैक्शन या TDR का रिफंड टाइप चुनें।
    • अब टिकट का PNR नंबर डालें।
    • AskDISHA तुरंत रिफंड का लेटेस्ट स्टेटस दिखाएगा

    ध्यान रखें किसी भी सर्विस से जुडे OTP किसी के साथ शेयर न करें। अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।