IPL क्लोजिंग सेरेमनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर:शंकर महादेवन अपने बेटों के साथ परफॉर्म करेंगे; स्टेडियम को तिरंगे की लाइट से सजाएंगे

IPL का फाइनल मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी होगी। जिसकी थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है।

कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के प्रमुखों को इनवाइट किया गया है। हालांकि, अब तक इनके शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है। पूरे स्टेडियम को तिरंगे की लाइट से सजाया जाएगा और इस दौरान सिंगर शंकर महादेवन का लाइव कॉन्सर्ट होगा।

शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे

क्लोजिंग सेरेमनी में मशहूर सिंगर शंकर महादेवन इंडियन आर्म्ड फोर्सेस के लिए गाना गाकर श्रद्धांजलि देंगे। मंगलवार को शंकर अपने बेटों सिद्धार्थ महादेवन और शिवम महादेवन के साथ परफॉर्म करेंगे। शंकर की परफॉरमेंस ऑपरेशन सिंदूर में शामिल बहादुर सैनिकों को सम्मानित करेगी और पहलगाम हमले में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देगी।

1. वेन्यू? क्लोजिंग सेरेमनी 63 एकड़ में फैले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।

2. कितने बजे शुरू होगी? क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत शाम 6 बजे से होगी। शंकर महादेवन के अलावा लोकल कलाकार परफॉर्म करेंगे।

3. टेलीकास्ट कहां होगा? स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर क्लोजिंग सेरेमनी का LIVE टेलीकास्ट होगा। ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम जियो हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर होगी।

BCCI सेक्रेटरी सचिव देवजीत सैकिया ने कहा-

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए हमने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के साथ-साथ अन्य सैन्य अधिकारियों और जवानों को अहमदाबाद में IPL फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है।

सैकिया ने कहा- समापन समारोह हमारे सैनिकों को समर्पित BCCI देश के सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है। सेना के प्रति आभार के प्रतीक के रूप में हमने समापन समारोह सशस्त्र बलों को समर्पित करने का फैसला लिया। इसमें हमारे नायकों को सम्मानित भी किया जाएगा। भले ही क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून रहा है, लेकिन हमारे राष्ट्र की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था IPL

8 मई को धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली का मैच पाकिस्तान के ड्रोन हमले के कारण बीच में ही रोक दिया गया था। अगले ही दिन BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। सीजफायर के ऐलान के बाद BCCI ने आईपीएल के बाकी बचे 16 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की​​​​​ और टूर्नामेंट 17 मई से फिर शुरू हुआ।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ज्यादातर मैचों में राष्ट्रगान बजाया गया

  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही BCCI ने लगातार सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद IPL के 16 मैच खेले गए। ज्यादातर मैचों में राष्ट्रगान बजाया गया। साथ ही स्टेडियम के अंदर विशाल स्क्रीन पर ‘धन्यवाद, सशस्त्र बल’ संदेश भी दिखाया गया। पहले IPL में राष्ट्रगान नहीं बजाया जाता था।
  • IPL के मैचों में भी राष्ट्रगान बजाने की मांग काफी पहले से होती रही है। IPL की टीम पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया ने भी 2019 में यह मांग उठाई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लेटर भी लिखा था।

22 अप्रैल की दोपहर हुआ था पहलगाम में आतंकी हमला

22 अप्रैल की दोपहर करीब 2 बजे, जगह- कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी। देश के अलग-अलग राज्यों से 40 से ज्यादा लोगों का ग्रुप यहां घूमने आया था। सभी टूरिस्ट खुले मैदान में थे। आसपास ही 4 से 5 छोटी-छोटी दुकानें हैं। कुछ टूरिस्ट दुकानों के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठ गए। कुछ टूरिस्ट आसपास मैदान में बैठे थे।

तभी जंगल की तरफ से दो लोग आए। उन्होंने एक टूरिस्ट से नाम पूछा। टूरिस्ट ने अपना नाम बताया। जंगल से आए लोगों में से एक टूरिस्ट की ओर इशारा करके बोला- ये मुस्लिम नहीं है। इसके बाद पिस्टल निकाली और टूरिस्ट के सिर में गोली मार दी। करीब 10 मिनट तक गोली चलाते रहे। टूरिस्ट्स और दुकानदारों को समझ आ गया कि ये आतंकी हमला है। शुरुआत में एक टूरिस्ट के मरने की खबर आई। रात के 11 बजते-बजते मौतें बढ़कर 27 हो गई थी।