टीवी एक्टर वैभव कुमार सिंह राघव का निधन हो गया है। वैभव कुमार सिंह राघव, जिन्हें सब प्यार से विभु राघव कहते थे ने 2 जून को अंतिम सांस ली। 2022 से वो स्टेज फोर कोलन कैंसर से जूझ रहे थे। मुंबई के नानावटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
‘निशा और उसके कजिन्स’, ‘सुव्रीन गुग्गल’ और ‘रिदम’ जैसे टीवी शोज से उन्हें पहचान मिली थी। विभु हमेशा मुस्कुराते रहते थे और बीमारी के वक्त भी हिम्मत नहीं हारी। सोशल मीडिया पर वह इलाज से जुड़े अपडेट भी शेयर करते रहे। उनके परिवार में उनकी मां अनुपमा राघव, भाई ऐश्वर्य राघव और बहन गरिमा सिंह त्यागी हैं।
अभिनेत्री कावेरी प्रियम और अभिनेता करणवीर मेहरा ने विभु राघव के निधन पर शोक व्यक्त किया
विभु के दोस्त मोहित मलिक, अंजलि आनंद, अदिति मलिक और कई लोग उनके इलाज के लिए क्राउडफंडिंग कर रहे थे। अदिति ने लिखा था, “हमने अब तक जितनी भी कोशिश की, फंड्स खत्म हो गए हैं। प्लीज दुआ करें और जो भी संभव हो, मदद करें।”