यूपी पुलिस में 60 हजार से ज्यादा सिपाहियों की भर्ती हुई है। इनके आने से पुलिस फोर्स को नई ताकत मिली है। लेकिन, सोशल मीडिया पर नया ट्रेंड भी शुरू हो गया है। नए सिपाहियों की इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर बनाई गई रील्स वायरल हो रही हैं। इनमें वे वर्दी में फिल्मी अंदाज में नजर आ रहे हैं।
इस रीलबाजी को लेकर पुलिस के सीनियर अफसरों की चिंता भी बढ़ गई है। जानकार इसे पुलिस की इमेज के लिए ठीक नहीं मान रहे।
वायरल रील्स में सिंघम बनने की होड़ सोशल मीडिया पर नए सिपाहियों की रील्स में ज्यादातर युवा फिल्मी गानों पर लिप्सिंग करते, डायलॉग्स बोलते या ट्रेनिंग के दौरान ड्रिल्स को ड्रामेटिक अंदाज में पेश करते दिख रहे हैं। कई सिपाहियों ने अपने यूजरनेम में COP या UP Police जोड़ लिया है। अपनी प्रोफाइल को सिंघम या सूर्या जैसे किरदारों से प्रेरित बायो से सजा लिया है। कुछ रील्स में तो नए सिपाही लोहे के बाक्स पर पुलिस लिखवाकर गांव में जुलूस निकालते या ट्रेनिंग सेंटर जाते समय भावुक विदाई के सीन दिखाते नजर आ रहे हैं।
इसे लेकर आम लोग भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए ही चिंता जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर @imshvetank ने एक्स पर लिखा- यूपी में 60 हजार से ज्यादा सिपाहियों की भर्ती हुई है। अब पूरा इंस्टाग्राम भरा पड़ा है। ज्यादातर लोगों ने अपने यूजरनेम में COP लगा लिया है। खुद को सिंघम समझ रहे हैं, जैसे रोहिट शेट्टी की फिल्म हो।
इसी तरह @asishth ने टिप्पणी की- यार ये यूपी पुलिस के नए बैच वाले रीलबाज कैंडिडेट ने तो इंस्टा टेकओवर कर लिया है… एक बाजा और पूरे गांव के साथ रोते हुए ट्रेनिंग पर जा रहा।
नए सिपाहियों का प्रोफाइल: युवा, उत्साही और सोशल मीडिया के जानकार यूपी पुलिस भर्ती 2025 में शामिल हुए ज्यादातर युवा 18 से 25 साल के हैं। इनमें पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं। ये युवा न केवल शारीरिक और लिखित परीक्षा में कुशल साबित हुए, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। उनकी प्रोफाइल्स में वर्दी की तस्वीरें, ट्रेनिंग सेंटर के वीडियो और ‘सपने वो नहीं जो सोते वक्त देखे जाते हैं, सपने वो हैं जो आपको सोने न दें’ जैसे प्रेरणादायक कोट्स आम हैं। कुछ ने अपने बायो में UP Police, Serving the Nation जैसी लाइनें भी जोड़ दी हैं।
कैसी-कैसी रील वायरल
- अनीता भारती ने एक वीडियो डाला है, जिसके बैकग्राउंड में इमोशनल गाना लगाया है। साथ ही लिखा है यूपी पुलिस की ट्रेनिंग जेटीसी, पीलीभीत।
- कॉप इन्नोसेंट विक्कू लिखते हैं कि जितनी खुशी जॉइनिंग की है, उतना ही दुख परिवार और दोस्तों से दूर जाने का है। साथ में एक इमोशनल गाना भी लगाया है। जाने वफा होकर बेकरार, बरसों किया तेरा इंतजार…
- कॉप अजहर ने रील अपलोड की है…अब है जुदाई का मौसम, दो पल का मेहमान।
सिंघम-दबंग से हैं इंस्पायर्ड नए सिपाहियों की सोशल मीडिया प्रोफाइल्स में कुछ खास पैटर्न देखने को मिल रहे हैं। बॉलीवुड फिल्म सिंघम और दबंग के पुलिस किरदारों से प्रेरित रील्स-डायलॉग्स जम कर पोस्ट किए जा रहे हैं। कई सिपाही अपनी रील्स में गांव का बैकग्राउंड दिखा रहे हैं, जैसे खेतों में वर्दी पहनकर चलना या परिवार के साथ विदाई के सीन।
पुलिसिंग को होगा नुकसान इसको लेकर पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह कहते हैं- अगर यही ट्रेंड रहा तो आने वाले दिनों में पूरी पुलिसिंग को बड़ा नुकसान होगा। जिम्मेदार अफसरों को चाहिए कि न सिर्फ नए आने वाले रंगरूटों को इसके नुकसान के बारे में बताएं, बल्कि जो लोग फोर्स में रह कर इस तरह की रीलबाजी कर रहे हैं, उन पर भी अंकुश लगाएं। विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिसिंग एक तपस्या है।
पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह कहते हैं कि जो भी सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो बनाकर डाल रहे हैं, ये असभ्य प्रतिक्रिया है। ऐसा नहीं करना चाहिए।
ट्रेनिंग के दौरान बताएंगे डू एंड डोंट्स इस बारे में सीनियर पुलिस अफसरों का कहना है कि महकमे के लिए अलग से विस्तृत सोशल मीडिया गाइडलाइन है। इन पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान उस गाइडलाइन के बारे में भी बताया जाएगा। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इस मामले में शीर्ष स्तर पर भी चिंता जाहिर की गई है। 20 जून को जिलों के अफसरों के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भी इस पर चर्चा होगी।