HBSE Date Sheet 2021: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, अप्रैल में शुरू होंगी परीक्षाएं

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ( Board of School Education Haryana, BSEH) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। इसके मुताबिक कक्षा 10 की परीक्षाएं 22 अप्रैल, 2021 से शुरू होंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल, 2021 से शुरू होंगी। बता दें कि 10वीं की पहली सोशल साइंस और 12वीं कक्षा की परीक्षा हिंदी विषय से शुरू होगी। यह परीक्षाएं केंद्रों पर पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं इसके पहले बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी।इसके अनुसार कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 अप्रैल और 10 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा में 50 फीसदी बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगी। वहीं पिछले साल यानी साल 2020 की मार्च में फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते बंद हुए स्कूल-कॉलेजों और पढ़ाई के नुकसार को देखते हुए बोर्ड ने अहम फैसला लिया था। इसके तहत बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा के सिलेबस में भी 30 फीसदी की कमी की गई है।

बोर्ड परीक्षार्थी ध्यान दें कि चूंकि यह परीक्षा महामारी के बीच परीक्षा आयोजित की जा रही है, इसलिए विशेष सावधानी बरती जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा में मास्क पहनना होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को हाथों में ग्लवस पहनना होगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को अपना सैनिटाइजर भी अपने साथ रखना होगा। इसके अलावा बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 10वीं और 12वीं की छात्रों के साथ-साथ परीक्षा हॉल में उनके साथ जाने वाले अभिभावकों को परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखना होगा। इसके 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।