आमिर को अंडरवर्ल्ड ने दिया था पार्टी का न्योता:पैसे भी किए ऑफर, लेकिन एक्टर बोले- पीटो या हाथ बांधों, मैं फिर भी नहीं जाऊंगा

1990 के दशक में अंडरवर्ल्ड का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर काफी असर था। हाल ही में जब आमिर खान ने एक इंटरव्यू में उनसे अंडरवर्ल्ड की धमकी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि धमकी तो नहीं आई, लेकिन कॉल्स जरूर आए।

द लल्लनटॉप से बात करते हुए आमिर ने कहा कि अंडरवर्ल्ड की तरफ से उन्हें पार्टी में जाने का बुलावा आया था। आमिर ने कहा, “मैंने मिडिल ईस्ट, शायद दुबई में होने वाली उनकी पार्टी में जाने का न्योता ठुकरा दिया। कुछ लोग मुझे बुलाने आए थे।”

आमिर ने आगे कहा, “मैं किसी का नाम नहीं लेता, इंडस्ट्री के लोगों का भी नहीं। यही मेरी आदत है। उन्होंने बहुत कोशिश की। पैसे ऑफर किए। कहा जो काम चाहो करवा देंगे। फिर भी मैंने मना कर दिया।”

बाद में उनका लहजा पूरी तरह बदल गया

आमिर खान ने आगे बताया, “बाद में उनका लहजा बदल गया। बोले अब तो आना पड़ेगा। तुम्हारा नाम अनाउंस हो चुका है। ये इज्जत का सवाल है। यह आखिरी मुलाकात थी। मैंने कहा, एक महीने से मिल रहे हो और मैं शुरू से कह रहा हूं कि नहीं आऊंगा। तुम ताकतवर हो जिस दिन चाहे आ सकते हैं। मुझे पीटिए, सिर पे मारिए, हाथ-पांव बांधकर जहां ले जाना है ले जाइए। मैं नहीं आऊंगा। आप फोर्सिबली ले जाइए, लेकिन मैं नहीं आऊंगा, तो उन्होंने फिर कांटेक्ट करना छोड़ दिया।”

आमिर ने माना कि उस समय उन्हें बहुत डर लगा था। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं परिवार के लिए ज्यादा डर था। मेरे दो छोटे बच्चे थे। माता-पिता बहुत परेशान थे। बोले ये बहुत खतरनाक लोग हैं।” आमिर ने माता-पिता को कहा था, “मैं अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहता हूं। वहां नहीं जाना चाहता।”

आमिर ने कहा, “मुझे अपनों की फिक्र ज्यादा थी।” उस वक्त उनके दो बच्चे इरा और जुनैद थे।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, कुछ साल पहले आमिर ‘मोगुल’ नाम की फिल्म में काम करने वाले थे। यह दिवंगत निर्माता गुलशन कुमार की बायोपिक थी। गुलशन कुमार की 1997 में अंडरवर्ल्ड ने हत्या कर दी थी। यह फिल्म गुलशन के बेटे भूषण कुमार बना रहे थे। निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे थे। आमिर के हटने के बाद अक्षय कुमार को रोल के लिए देखा जा रहा था, लेकिन अभी तक इस फिल्म पर कोई नई जानकारी नहीं है।