बिश्नोई महासभा विवाद में कूदा गैंगस्टर लॉरेंस:बूड़िया का सपोर्ट, कुलदीप बिश्नोई को धमकाया, बोला- तानाशाही खत्म करने को किसी भी हद तक जाऊंगा

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के विवाद में अब गैंगस्टर लॉरेंस भी कूद गया है। अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के समर्थन में लॉरेंस की सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई है, जिसमें उसने भाजपा नेता व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का नाम लिए बिना अंजाम भुगतने की धमकी दी है। हालांकि, दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।

कथित पोस्ट में लॉरेंस ने लिखा है कि एक व्यक्ति ने बिश्नोई महासभा को अपने चंगुल में फंसा रखा था और तानाशाह की तरह महासभा चला रहा था। मैं और मेरे साथी उस तानाशाह को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, क्योंकि उसने बूड़िया से बदतमीजी की थी।

नवंबर 2024 में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान पद को लेकर विवाद शुरू हुआ, जब तत्कालीन संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने मौजूदा प्रधान बूड़िया को पद से हटाने की कोशिश की। बूड़िया ने कुलदीप बिश्नोई का दबाव मानने से इनकार कर दिया और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव की घोषणा करते हुए महासभा में कुलदीप बिश्नोई के संरक्षक पद को समाप्त कर दिया।

इसी विवाद के बीच 24 जनवरी को बूड़िया के खिलाफ आदमपुर में रेप का केस दर्ज हुआ। 29 जून को बूड़िया को गिरफ्तार किया था। कल कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पेशी से पहले बूड़िया की तबीयत बिगड़ गई थी।

  • चुनाव समाज के हिसाब से होना चाहिए: लॉरेंस ने पोस्ट में लिखा- श्री गुरु जंभेश्वर भगवान की जय। प्रभु श्री रामचंद्र जी के चरणों में नमन। गुरुदेव के चरणों में नमन। सभी माता-पिता को मेरा प्रणाम, भाई-बहनों को मेरा प्यार। मैं लॉरेंस राष्ट्रीय जीव रक्षा युवा मोर्चा अध्यक्ष। पिछले कुछ दिनों से देश-विदेश की सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। बिश्नोई समाज में (अ.भा बि.) महासभा जो की समाज हित में कार्य करती है। उसका जो चुनाव सर्व समाज के हिसाब से होना चाहिए।
  • तानाशाह की तरह महासभा चलाता था: गैंगस्टर ने आगे लिखा कि उस चुनाव को एक व्यक्ति ने इस तरह अपने चंगुल में फंसा रखा था कि उसकी ही बात मानी जाती थी और वह तानाशाह की तरह महासभा चलाता था। इस तानाशाही के खिलाफ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने यह निर्णय लिया कि समाज का चुनाव समाज के मौलिक अधिकारों से ही होना चाहिए और सर्व समाज जिसे मिलकर अध्यक्ष पद के लिए चुनेगा, वही महासभा का अध्यक्ष होगा।
  • घर बुलकार अध्यक्ष से बदतमीजी की: लॉरेंस ने कहा कि मैं लॉरेंस बिश्नोई समाज का एक अंग होने के नाते हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय का समर्थन करता हूं, क्योंकि इस तानाशाह ने हमारे माननीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया को अपने घर पर बुलाकर उनके साथ बदतमीजी की और उन पर दबाव बनाया कि वह उसकी बात मानें, लेकिन जो सर्व समाज देश हित के लिए अपने प्राण न्योछावर करता आया है, उस समाज के असली देशभक्तों ने उसके खिलाफ आवाज उठाई, जिनका हम दिल से सम्मान करते हैं।
  • तानाशाह को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे: गैंगस्टर ने आगे लिखा कि समाज हित के लिए कभी भी ऐसे तानाशाह को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाना पड़ा, तो मैं और मेरे सभी साथी ऐसी घटना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तैयार रहेंगे। समाज में रहकर समाज हित में कार्य न करके जो समाज के साथ तानाशाही करेगा, वह चाहे कोई भी हो, अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।