छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री नौशीन अली सरदार इन दिनों जीवनसाथी की तलाश में हैं। उनका परिवार उनकी शादी की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है, लेकिन नौशीन अली सरदार को एक सही शौहर का इंतजार है। अच्छे जीवनसाथी के लिए उनके परिवार ने भारत की मशहूर मैचमेकर सीमा तापड़िया उर्फ सीमा आंटी से भी संपर्क किया है, लेकिन सीमा आंटी ने नौशीन अली सरदार का रिश्ता करवाने से साफ इनकार कर दिया।
सीमा आंटी ने साल 2020 में अपने मिसमेकिंग से काफी सुर्खियों बटोरी थीं। उन्होंने अलग धर्म होने की वजह से नौशीन अली सरदार का रिश्ता करवाने की मना कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद नौशीन अली सरदार ने दी है। नौशीन अली सरदार ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें कीं।
नौशीन अली सरदार ने बताया है कि उनके परिवार ने काफी उम्मीदों के साथ एक बेहतर लड़का खोजने के लिए सीमा आंटी से संपर्क किया था, लेकिन अभिनेत्री और उनका परिवार उस समय बिल्कुल हैरान हो गए था जब सीमा ने नौशीन अली सरदार को अपनी एजेंसी में रजिस्टर करने से भी मना कर दिया और इसका कारण धर्म बताया! अपने इस बुरे अनुभव के बारे में बात करते हुए नौशीन अली सरदार ने कहा, ‘लॉकडाउन के बाद से मेरा परिवार मुझे एक मेट्रीमोनियल पर नामांकित करने के लिए जोर दे रहा था। मैं उन दिनों कुछ खास नहीं कर रही थी, इसलिए उन लोगों ने सीमा आंटी से संपर्क करने के बारे में सोचा।’
नौशीन अली सरदार ने आगे बताया, ‘मैचमेकिंग के लिए मशहूर सीमा आंटी ने हमें तब हैरान कर दिया, जब उन्होंने हमारे मुंह पर साफ तौर पर कह दिया कि उनके यहां मुसलमानों या कैथोलिकों के लिए सेवा नहीं है। मैं यह देखकर हैरान हो गई कि आज के दौर में भी ऐसी मानसिकता मौजूद है। मैं 2021 में हूं। हां, मैं एक मुस्लिम हूं, तो क्या? मेरा भी समाज में समान अधिकार है। उनका शो जो ओटीटी पर हिट रहा, उसमें कभी नहीं बताया गया कि वह ऐसी मानसिकता वाली महिला हैं।’
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मुझे इस बात पर इतना गुस्सा आया कि मैंने इस पूरे बुरे अनुभव को अपने सोशल मीडिया पेज पर भी साझा किया, जहां मैंने उन्हें मानसिकता का दायरा बड़ा करने के लिए कहा। परिवार को मेरे लिए डर था और उन्होंने मुझे उस पोस्ट को हटाने के लिए कहा। उन्हें डर था कि मेरे यह सब कहने के कारण कोई मुझे नुकसान पहुंचाएगा। जब भी मैं खुलकर बात करती हूं मेरा परिवार चिंतित हो जाता है। मेरे भाई-बहन मुझसे काफी बड़े हैं और वह सचमुच मेरे माता-पिता, मेरे दादा-दादी की तरह हैं।’
नौशीन अली सरदार ने कहा, ‘मेरे भाई-बहन सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं और जिस पल उन्हें कुछ दिखाई देता है वह मुझे तुरंत उसे हटाने के लिए कहते हैं। मैं उनकी बात नहीं टाल सकती हूं। क्योंकि मैं उनकी अपने लिए चिंता समझती हूं।’ इतना ही नहीं नौशीन अली सरदार ने इस बात का भी खुलासा किया है कि मुंबई में घर मिलना भी उनके लिए आसान नहीं था। उन्हें बहुत बार समाज गुस्सा का सामना किया है क्योंकि वह मुस्लिम है।’
नौशीन अली सरदार ने कहा, ‘मुझे कई लोगों ने अपने इलाकों में रहने के लिए साफ मना कर दिया गया था। उन्होंने सीधे तौर पर मुझसे कहा था कि वह मुसलमानों को अपनी बिल्डिंग में घर या फ्लैट नहीं देते। मैं हैरान रह गई थी। यह बहुत चौंकाने वाला है। हर धर्म का सम्मान करना जरूरी है और अगर कोई भी समाज अपने विचारों में इतना कठोर होता जा रहा है, तो वहां जिंदा रहना बेहद मुश्किल होगा।’ आपको बता दें कि नौशीन अली सरदार ने टीवी सीरियल कुसुम, मेरी डोली तेरे आंगन, गंगा, खतरों के खिलाड़ी और सावधान इंडिया सहित कई शो में काम किया था।