GPSC Recruitment 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग ने स्टेट टेक्स इंस्पेक्टर के 243 पदों पर निकाली भर्तियां, 31 मार्च तक करें अप्लाई

GPSC Recruitment 2021: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। गुजरात लोक सेवा आयोग ( Gujarat Public Service Commission, GPSC) ने स्टेट टेक्स इंस्पेक्टर (State Tax Inspector post) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 243 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट @gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक करने के बाद आवेदन करना होगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मार्च, 2021 है। ऐसे में जब अप्लाई करने की आखिरी तारीख नजदीक है तो ध्यान रखें कि अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने से पहले समय रहते आवेदन कर दें।

आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सेल्स टेक्स इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होने के साथ-साथ गुजराती या हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऐसे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जो आवश्यक योग्यता के अंतिम सेमेस्टर / वर्ष के परिणाम का इंतजार कर रहे हों, लेकिन उम्मीदवारों को पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले योग्यता अर्हता प्राप्त करना होगा।वहींं इस पद से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ये होगी सैलरी

सेल्स टेक्स इंस्पेक्टर की पोस्ट पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 5 साल के लिए 38090 वेतन दिया जाएगा। इसके बाद . 39,900 से 1,26,600 वेतन दिया जाएगा।

वहीं इसके पहले गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1200 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मार्च, 2021 है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।