NIOS Admission 2021: 1 अप्रैल शुरू होगी सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया

NIOS Admission 2021: पढ़ाई बीच में छोड़ चुके किसी भी आयु के उम्मीदवार या बिना नियमित कक्षाओं की बाध्यता के 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण करने के इच्छुक ओपेन के जरीए अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए दाखिले के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। संस्थान द्वारा 28 मार्च 2021 को जारी अपडेट के अनुसार सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू की जानी है। इन स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल 2022 में किया जाएगा।

ऐसे होगा आवेदन

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनआईओएस के स्टूडेंट पोर्टल, sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। दोनो ही कक्षाओं के विभिन्न विषयों, कोर्स फीस, विभिन्न राज्यों में स्टडी सेंटर्स और पते की जानकरी स्टूडेंट्स पोर्टल से ली जा सकती है।

एनआईओएस ने जारी की हेल्पलाइन

स्टूडेंट्स की सुविधा और विभिन्न प्रश्नों के समाधान के लिए एनआईओएस ने हेल्पलाइन जारी की है। सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार यदि प्रवेश प्रक्रिया, फीस या कोर्स आदि की जानकारी लेना चाहते हैं, तो वे टोल फ्री नंबर 1800-180-9393 पर 24X7 कॉल कर सकते हैं। साथ ही, Isc@nios.ac.in पर ईमेल करके भी सहायता ले सकते हैं।

इन कोर्सेस में ले सकते हैं दाखिला

एनआईओएस द्वारा जारी एडमिशन 2021-22 अपडेट के अनुसार सेकेंड्री स्तर पर 18 भाषाओं समेत कुल 36 विषयों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसी प्रकार, 12 भाषाओं समेत कुल 41 विषयों के लिए सीनियर सेकेंड्री स्तर पर प्रवेश दिया जाना है। दूसरी तरफ, एनआईओएस द्वारा वोकेशनल स्ट्री में 103 कोर्सेस को संचालित किया जा रहा है जो कि कृषि, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और परा-चिकित्सा, गृह-विज्ञान और आतिथ्य, कंप्यूटर और आईटी, व्यवसाय एवं वाणिज्य और शिक्षण प्रशिक्षण से सम्बन्धित हैं।