BHU: बीएचयू स्कूल एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी, 10 अप्रैल तक करें आवेदन

BHU: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) ने बीएचयू स्कूल एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। अब इस टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। हालांकि इसके पहले आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2021 थी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे BHU की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से bhuonline.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बीएचयू की ओर से जारी संशोधित शेड्यूल संशोधित शेड्यूल के अनुसार आवेदन करेक्शन विंडो 3 से 7 अप्रैल तक संचालित होगी। इसके अलावा BHU की आधिकारिक साइट पर 5 मई को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2021 जारी किए जाएंगे। BHU SET 2021 की प्रोविजनल आंसर-की 25 जून को अपलोड की जाएगी। वहीं उम्मीदवारों को 27 जून, रात 8 बजे तक आपत्तियां देने की अनुमति दी जाएगी। उम्मीदवार इस तिथि तक ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं। BHU SET फाइनल आंसर-की 30 जून को जारी की जाएगी। इसके अलावा SET परिणाम 10 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

इन तिथियों में होगी परीक्षा

कक्षा 6वीं एंट्रेंस की तारीख- 14 जून, 2021 सुबह 8 से 10 बजे

कक्षा 9वीं एंट्रेंस की तारीख- 15 जनवरी, 2021, सुबह 8 से 10 बजे

कक्षा 11वीं में आर्ट्स और काॅमर्स- 16 जनवरी, 2021 सुबह 8 से 10 बजे

कक्षा 11वीं में बायोलॉजी- 17 जून, 2021, सुबह 8 बजे से 10 बजे

ये होनी चाहिए योग्यता

कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को पांवची पास होना चाहिए। इसके अलावा परीक्षार्थी की उम्र 10 से 12 साल के बीच होना चाहिए। वहीं कक्षा 9वीं में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को आठवीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा परीक्षार्थी की उम्र 13 साल होनी चाहिए। कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को 10वीं कक्षा में पास होना चाहिए। इसके अलावा परीक्षार्थी की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।