E-Ticketing System In DTC: दिल्ली में 50,000 पहुंची ई-टिकट से यात्रा करने वालों की संख्या

E-Ticketing System In DTC:  राजधानी दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर की बसों में ई-टिकट से यात्रा करने वालों की संख्या 50,000 पहुंच गई है। डीटीसी का कहना है कि अगले माह तक यह आंकड़ा बहुत बढ़ चुका होगा। कोरोना काल में यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए पिछले वर्ष अगस्त महीने में दिल्ली में ई-टिकट से सफर की शुरुआत की गई थी। बसों में ई-टिकटिंग प्रक्रिया को लागू करने में मदद करने वाले इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रवेश बियानी ने बताया कि अब बसों में ई-टिकट से रोजाना 50 हजार के करीब यात्री सफर कर रहे हैं।  जब ई-टिकट की शुरुआत हुई थी उस समय यह आंकड़ा पांच हजार के लगभग था। ई-टिकट खरीद में रोजाना दस फीसद की वृद्धि हो रही है।

उन्होंने बताया कि ई-टिकट से सफर करने वाले यात्रियों की डीटीसी बसों में 55 फीसद संख्या है, जबकि 45 फीसद क्लस्टर की बसों में ई-टिकट से यात्रा कर रहे हैं। डीटीसी और क्लस्टर की 6750 बसों में ई-टिकट की व्यवस्था को लागू किया गया है, जिसमें 3760 बसें डीटीसी की है। ई-टिकट से बस में सफर के मामले में महिलाएं सबसे आगे है, जिसमें लगभग 70 फीसद महिलाएं ई-टिकट से सफर कर रही है। करीब 80 हजार की संख्या में यात्री चार्टर एप का इस्तेमाल कर रहे है।

ई-टिकट से सफर के लिए डाउनलोड करें चार्टर

एपई-टिकट से सफर के लिए यात्री के स्मार्ट मोबाइल फोन में चार्टर ऐप होना अनिवार्य है। ऐप पर क्लिक करने के बाद टिकट खरीदने का विकल्प आता है। उस पर क्लिक करने के बाद बस में लगे क्यू आर कोड को स्कैन किया जाता है। इसके बाद गंतव्य स्थल से जुड़ी जानकारी देनी होती है। फिर भुगतान के बाद टिकट जारी हो जाता है। एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।