सभी यात्री अपनी सीट बेल्ट अच्छी तरह से बांध लें, क्योंकि अब स्पेसशिप अपनी अंतरिक्ष की उड़ान को तैयार है’। जी हां। शायद यही सब कुछ आपको भविष्य की स्पेस जर्नी में सुनाई दे सकता है। दरअसल, स्पेसएक्स की ही तरह वर्जिन गैलेक्टिक ने अंतरिक्ष की सैर करने की चाहत रखने वाले यात्रियों के लिए वीएसएस इमेजिन के नाम से एक स्पेसशिप बनाया है। ये अंतरिक्ष यात्रियों धरती से दूर अंतरिक्ष के वो नजारे दिखाएगा जिसको देखने के लिए हर कोई तरसता है। जिस कंपनी ने ये शिप बनाया है वो अरबपति उद्योगपति रिचर्ड ब्रैन्सन की है। आपको बता दें कि इससे पहले एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष की सैर के लिए ड्रैगन कैप्सूल बनाया था।
वर्जिन गैलेक्टिक इससे पहले इस काम के लिए वीएसएस यूनिटी भी बना चुका है। कंपनी की योजना है कि इन दोनों से वो यात्रियों को सब-ऑर्बिटल में अंतरिक्ष की सैर करवाएंगे। वीएसएस इमेजिन थर्ड जनरेशन का स्पेसशिप है। कंपनी का कहना है कि इससे अंतरिक्ष यात्रा पर होने वाले खर्च को कम किया जा सकेगा और इसकी मैंटेनेंस भी दूसरे स्पेसशिप की तुलना में कम होगी।
कंपनी ने इस स्पेसशिप का रंग सिल्वर रखा है। इसकी भी एक खास वजह है। स्पेसडॉटकॉम के मुताबिक इस स्पेसशिप की परछाई धरती पर देखी जा सकेगी और इसकी चमक को भी धरती से देखा जा सकेगा। कहा जा सकता है कि ये धरती से सैकड़ों किमी दूर होने के बाद भी एक चमकदार चीज के रूप में दिखाई देगा। वर्जिग ग्रुप के मालिक ब्रैन्सन का कहना है कि ये स्पेसशिप दूसरे सभी स्पेसशिप की तुलना में बेहद सुंदर और अत्याधुनिक है। उनके मुताबिक कंपनी अंतरिक्ष यात्रा के लिए अपने स्पेसशिप की संख्या में इजाफा कर रही है। उन्होंने कहा कि एक नए आइडिये से ही किसी भी चीज का क्रिएशन होता है और एक बदलाव की शुरुआत होती है। इस नए इमेजिन स्पेसशिप से यात्री धरती का सुंदर नजारा ले सकेंगे।
आपको बता दें कि स्पेसशिप 1 को डिजाइन पायनियर का अवार्ड मिल चुका है। वर्ष 2004 में दो यात्रियों को सब ऑर्बिटल स्पेस में सफलतापूर्वक यात्रा कराने के बाद इसको ये अवार्ड दिया गया था। ब्रैन्सन की कंपनी द्वारा बनाए गए दोनों स्पेसशिप (यूनिटी और इमेजिन) में दो पायलट समेत कुल आठ यात्री सफर कर सकते हैं। इसको एक बड़े विमान के साथ अटैच किया जाता है जो इसको 50 हजार फीट की ऊंचाई तक ले जाता है। इसके बाद शुरू होता है इमेजिन का सफर। इस ऊंचाई से विमान खुद को लॉन्च करता है और यात्रियों को सब-ऑबिटल स्पेस की यात्रा करवाता है। हालांकि ये विमान धरती के चक्कर नहीं लगाता है, जैसे स्पेसएक्स का यान लगवाएगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्री कुछ समय के लिए गुरुत्वाकर्षण की ताकत को महसूस कर सकेंगे साथ ही वो धरती को घूमते हुए देख सकेंगे। इस दौरान यात्रियों को धरती के पीछे अंधेरा दिखाई देगा।
कंपनी ने इस स्पेसशिप से सफर करने वालों के लिए ढाई लाख डॉलर प्रति सीट की कीमत रखी है। भारतीय रुपये में ये कीमत करबी 2 करोड़ रुपये है। इसकी बुकिंग मेक्सिको के स्पेसपोर्ट से होगी। यूनिटी अपनी सभी टेस्ट फ्लाइट को सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है। उसका सब-ऑबिटल मिशन अगले माह मई में हो सकता है। यूनिटी की ये उड़ान पहले दिसंबर 2020 में होनी थी, लेकिन कुछ गड़बडि़यों की वजह से इसको टाल दिया गया था। इमेजिन की भी टेस्ट फ्लाइट कुछ समय के बाद शुरू हो सकती है। गौरतलब है कि कंपनी एक और स्पेसशिप तैयार कर रही है, जिसको वीएसएस इंस्पायर (स्पेसशिप-3) का नाम दिया जाएगा। अंतरिक्ष में लोगों को सफर कराने के मामले में जेफ बेजोस की ब्लू ऑरिजन कंपनी भी एक रॉकेट केप्सूल को विकसित कर ही है जो न्यू शेफर्ड के नाम से होगा। इस केप्सूल की टेस्ट फ्लाइट का होना अभी बाकी है।